10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारातियों को तोहफे में दिया हेलमेट तो वर पक्ष महज सवा रुपए में ले गए दुल्हन

Unique Marriage : राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई अनूठी शादी, लोगों को दिया सुरक्षा का पैगाम दुल्हन और दूल्हे पक्ष के लोगों ने दूसरों को किया जागरूक

2 min read
Google source verification
helmet1.jpg

Unique Marriage in Bheelwada

नई दिल्ली। देश में जहां दहेज प्रथा (dowry) के चलते लड़कियों को सताया जाता है। वहीं आज भी कुछ लोग ऐसे हैं जो बेटियों का सम्मान करते हैं। ऐसा ही नजारा राजस्थान के भीलवाड़ा में हुई एक शादी (marriage) समारोह में देखने को मिली। यहां वर पक्ष महज सवा रुपए और एक नारियल लेकर दुल्हन को विदा कराकर ले गए। इतना ही नहीं दुल्हन पक्ष की ओर से शादी में आए बारातियों को तोहफे में हेलमेट (helmet) दिया गया।

दूल्हे की जगह दुल्हन चढ़ी घोड़ी, काले चश्मे में दिखा रौब

लड़की के घरवालों के अनुसार रुपयों से ज्यादा जान कीमती है। चूंकि हर रोज सड़क दुर्घटना में कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। ऐसे में बारातियों की सुरक्षा और उन्हें ट्रैफिक नियमों (traffic rules) के प्रति सजग रहने के मकसद से हेलमेट दिया गया है। शादी में शरीक होने के लिए करीब 351 बाराती पहुंचे थे। सभी को भेंट स्वरूप हेलमेट दिया गया।

लड़की पक्ष की ओर से उठाए इस अनूठे पहल का सभी ने स्वागत किया। दुल्हन पक्ष की ओर से किए गए इस नेक काम से प्रभावित होकर दूल्हे पक्ष के लोगों ने भी मिसाल कायम की। उन्होंने लड़की के घरवालों को तिलक में चढ़ाई गई नकदी वापस कर दी। मालूम हो कि दुल्हन के पिता ने लड़के को दहेज के लिए करीब साढ़े पांच लाख रुपए दिए थे। दूल्हे के पिता एवं परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटी चाहिए, इसके लिए दहेज की जरूरत नहीं है। इसीलिए उन्होंने लड़की पक्ष को रुपए वापस लौटा दिए।