26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मार्केट में आई विटामिन और कैल्शियम से भरपूर झाड़ू, लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस

Nutritional Broom : ट्विटर पर एक यूजर ने झाड़ू की तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद लोग अपनी हंसी को नहीं रोक पा रहे हैं। झाड़ू अब इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।  

2 min read
Google source verification
broom_photo_viral_with_full_of_vitamins_and_calcium_people_gave_funny_reactions.jpg

हर घर में साफ-सफाई के लिए झाड़ू (Broom) का उपयोग होता ही है। यह अलग-अलग साइज और शेप्स में आती है। जिसे आमतौर पर घर में होने वाली गंदगी को साफ करने के लिए उपयोग में लाया जाता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में सोशल मीडिया पर झाड़ू की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में झाड़ू के पैकेट पर न्यूट्रिशंस फैक्ट लिखे नजर आ रहे हैं। जिसे देखकर हर कोई हैरान है।


किसी जनरल स्टोर के बाहर से ली गई तस्वीर में आप देख सकते हैं कि झाड़ू को एक कैलोरी चार्ट के साथ पैक किया गया है। हालांकि चार्ट काफी मजेदार है जिसमें फैट से लेकर कोलेस्ट्रॉल और प्रोटीन तक की डिटेल्स दी गई हैं। यह एक ऐसा नजारा है जो किसी को भी हैरान कर सकता है।

दरअसल, झाड़ू का उपयोग साफ-सफाई के लिए होता है। अगर इसे ही बेचने के लिए उसमें विटामिन और कैल्शियम की मात्रा दे दी जाए तो हंसी ही आएगी क्योंकि इसे कोई खाता नहीं है। हालांकि पोस्ट वायरल होने के बाद लोग इसपर मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, अगर आप नाश्ता करने के बारे में सोच रहे हैं तो झाड़ू में कैलोरी चार्ट के बारे में सोचिएगा।

यह भी पढ़े - बार्बी का भूत ऐसा चढ़ा कि यहां पिंक कफन में बिकने लगी मौत! जानें पूरा मामला


बता दें कि इस पोस्ट पर अब तक 32 हजार लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं। लोगों से अपनी हंसी को रोक पाना मुश्किल हो गया। वहीं एक ने कहा कि झाड़ू कैलोरी घटाने के इस्तेमाल में आते हैं। अगर ये सही से यूज किए जाएं तो। एक ने कहा कि हां झाड़ू पति अक्सर अपनी बीवियों से खाया करते हैं। इसलिए शायद उसमें न्यूट्रिशन फैक्ट लिखा गया होगा।

यह भी पढ़े - सोशल मीडिया पर वायरल हुई 400 साल पुरानी पेंटिंग, टाइम ट्रैवल को लेकर चौंकाने वाला दावा