12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब नेहा कक्कड़ की शादी के लिए ‘बुआ’ ने ढूंढा था लड़का, पेशे से करता है वकालत

नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें इन दिनों चर्चा में हैं बुआ का ये वीडियो हो रहा है वायरल

3 min read
Google source verification
Bua found boy for Neha Kakkar wedding in kapil sharma show

Bua found boy for Neha Kakkar wedding in kapil sharma show

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ ( Neha Kakkar ) की शादी की चर्चाएं जोरों पर हैं। इंडियन आइडल में सिंगर उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण से नेहा की शादी की बात उठी थी। वहीं शो में शादी की तारीख 14 फरवरी बताई गई। शो में आदित्य और नेहा का परिवार पहुंचा था, जहां शादी की जमकर बातचीत हुई। वहीं अब इन दिनों नेहा का एक पुराना वीडियो काफी देखा जा रहा है, जिसमें भी उनकी शादी की बात चल रही है।

क्या है इस वीडियो में

दरअसल, द कपिल शर्मा ( The Kapil Sharma Show ) शो के बारे में कौन नहीं जानता। हर बड़े से बड़ा स्टार अपनी फिल्म प्रमोशन के लिए इस शो पर आता है। पिछले साल दिसंबर में नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू कक्कड और भाई टोनी कक्कड़ के साथ कपिल के शो में पहुंची थी। वहीं कपिल के शो में भारती जो कि बुआ का किरदार निभाती हैं वो नेहा के लिए लड़का देखने जैसी बातें कहती हैं। वीडियो में बुआ यानि भारती को कहते हुए सुना जा सकता है और बुआ कहती हैं कि नेहा के लिए उन्होंने लड़का देख लिया है और मैंने हां कर दी है। साथ ही कल ही वो उसके साथ डेट पर गई थी । इस पर नेहा चौंक जाती है और कपिल कहते हैं कि लड़का नेहा के लिए देखा तो तुम डेट पर क्यों गई? तब बुआ कहती है कि लड़का वकील है। इस पर कपिल कहते हैं कि तुमने नेहा से बिना पूछे कैसे शादी के लिए हां कर दी। इस पर बुआ कहती है कि नेहा से क्या पूछना लड़का वकली है, बेटी हमारी जज है तो तुम्हारा क्यों ऑर्डर-ऑर्डर निकल रहा है। इस वीडियो को अब तक 60 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

14 फरवरी को ही होगी नेहा कक्कड़ की आदित्य नारायण से शादी! ये तस्वीरें कर रही हैं इशारा

किससे होगी अब शादी?

ये वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है। जैसे ही नेहा की शादी की खबरें सामने आई, वैसे ही ये वीडियो वायरल होने लगा। हालांकि, दूसरी तरफ इंडियन आइडल शो में नेहा की शादी की बातें आदित्य नारायण ( Aditya Narayan ) से करने की हुई। वहीं उदित नारायण पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें नेहा पसंद है अगर नेहा हमारे घर की बहू बनती हैं तो उन्हें बड़ी खुशी होगी और उन्हें एक फीमेल सिंगर मिल जाएगी। वहीं हाल ही में नेहा और आदित्य ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक हाथ से दिल बनाते हुए फोटो पोस्ट की थी। हालांकि, दोनों की तरफ से शादी को लेकर अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन दोनों के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर ये शादी होगी कब?