13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हॉट ऑन वेब

Budget 2020: LIC का हिस्सा बेचने की घोषणा पर सकते में लोग

नई दिल्ली। बजट ( union budget 2020 ) में इस बार भी सरकार की पॉलिसी ( policy ) पर ही बात हुई। लोगों को सकते में डाल देने वाली घोषणा भी वित्त मंत्री ( finance minister nirmala sitharaman ) ने की।  

Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 12, 2020

नई दिल्ली। बजट ( Union Budget 2020 ) में इस बार भी सरकार की पॉलिसी ( policy ) पर ही बात हुई। लोगों को सकते में डाल देने वाली घोषणा भी वित्त मंत्री ( Finance Minister Nirmala Sitharaman ) ने की। बजट भाषण में कहा गया कि अब सरकार एलआईसी ( lic ) का एक हिस्सा बेचने जा रही है, यह सुन एलआईसी में पैसा इंवेस्ट करने वालों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खींच गई। जिंदगी के बाद भी जिंदगी के साथ भी, इसी टैगलाइन से एलआईसी पर देश के लोगों का बरसों का भरोसा रहा है। इसके जरिए वे अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित करते रहे हैं। अब अगर इसे बेचने की बात है तो पॉलिसी लेने वाले आम लोगों पर बड़ा असर पड़ने की उम्मीद है। यहीं नहीं पॉलिसी बेचने वाले लोग भी इससे संकट में आ सकते हैं।