नई दिल्ली। इस कहावत को हम काफी पुराने समय से सुनते चले आ रहे है कि ‘अक्ल बड़ी या भैंस’। क्योकि पुराने लोगों का मानना है कि भैंस(Buffalo) में अकल नही होती। लेकिन इस कहावत को इस भैंस ने गलत साबित कर दिखाया है। सोशल मीडिया (Social Media) पर भैंस (Buffalo) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें आप भैंस की चलाकी को देख सकते है कि वो किस तरह से अपना दिमाग लगाकर गले में लगी चेन से छुटकारा पा जाती है। इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर पंकज जैन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है।
वीडियो में आप देख सकत है कि भैंस एक खूटी के पास भंधी हुई खड़ी है तभी वो छूटने के लिए अपना दिमाग लगाती है। और चालाकी से चेन को मुंह से पकड़कर खूंटी से बाहर निकाल देती है। अब इस कहांवत को कहने से पहले जान ले कि अक्ल बड़ी या भैंस।’