
इस गर्भवती महिला को नहीं चाहिए था बच्चा, बाथरूम में कैंची लेकर गई और फिर...
नई दिल्ली। गर्भपात के कई किस्सों के बारे में आपने सुना होगा और शायद देखा भी होगा। यह कोई नई बात नहीं है, लेकिन आज हम आपको अबॉर्शन के एक ऐसे वाक्ये के बारे में बताएंगे जिसे जानकर किसी भी सामान्य व्यक्ति को इंसान की मानसिकता पर घिन आएगी।
यह वाक्या इंग्लैंड के बर्नले शहर का है। यहां रहने वाली 26 वर्षीय रशेल टन्स्टील ने कुछ ऐसा कर दिया जिसके बारे में सोचना भी मुमकिन नहीं है।
मनोविज्ञान में डिग्री और फोरेंसिक साइक्लॉजी में मास्टर्स तक पढ़ाई करने वाली रशेल शहर के फ्लैट में अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान कैली के साथ रहती है।
रशेल और रेयान पिछले नौ साल से रिलेशनशिप में है। इधर बीच वो प्रेग्नेंट हो गई थी और करीब 37 हफ्तों (8.5 महीने) के गर्भ के बाद उसने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया था। जन्म देने के बाद उसे लगा कि कहीं अब उसका करियर न बर्बाद हो जाए और इसी डर के चलते उसने कैंची से उस नवजात की हत्या कर दी।
जी हां, इतना ही नहीं नवजात बच्ची की हत्या करके डेडबॉडी को पॉलिथिन बैग में भरकर उसे किसी डस्टबिन में फेंक दिया। रशेल ने इस बारे में अपने ब्वॉयफ्रेंड रेयान को भी कुछ नहीं बताया। पूछने पर उसने बात को यह कहकर टाल दिया कि बाथरूम में उसका गर्भपात हो गया है। बात वहीं दब गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब वारदात के दो दिन बाद रशेल वहां के एक जनरल हॉस्पिटल में गई।
वहां पहुंचकर उसने नर्स को बताया कि मुझे 5 हफ्ते का गर्भ था और मुझे मरा हुआ बच्चा पैदा हुआ था। सफाई देते हुए उसने यह तक कहा कि वो बच्चा नीला पड़ गया था और उसकी नाड़ी भी बंद थी। इस वजह से उसने उसे पॉलिथिन में भरकर फेंक दिया।
रशेल की बात पर नर्स को डाउट हुआ तो उसने उससे कुछ और सवाल पूछे जिसमें रशेल उलझ गई और अन्त में उसका झूठ पकड़ा गया। नर्स ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।छानबीन के रशेल के मोबाइल और आईपैड में भी अबॉर्शन के बारे में की गई सर्च का पता भी चला।
पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर रशेल ने बताया कि, रेयान उस वक्त वीडियो गेम खेल रहा था। उसे इस बात की भनक तक नहीं लगी कि रशेल बाथरूम में बच्चे को जन्म दे रही है।
प्रेस्टन क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान रशेल ने स्वीकारा कि उसे इस बात का डर था कि बच्चे की वजह से उसका करियर बर्बाद हो जाएगा और इसी के चलते उसने बच्ची की हत्या कर दी।
अदालत ने इस घिनौंने अपराध को अंजाम देने के चलते रशेल को 20 साल कैद की सजा सुनाई।
Published on:
14 Dec 2018 10:25 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
