
California man breaks Guinness World Record for visiting Disneyland 2995 times
Guinness World Record: दुनिया में लोग खुश रहने के लिए कई ऐसे काम करते हैं, जो शायद दूसरों को अजीब लगता होगा। इन्हीं लोगों में से एक व्यक्ति ने ऐसा काम किया है, जिसे जानकर आप कहेंगे कि ये तो बच्चों के लिए होता है। मगर आपको बता दें, अगर किसी व्यक्ति का बचपन का सपना उस वक्त में पूरा नहीं हुआ होता, तो वह किसी भी उम्र में पूरा कर सकता है। ऐसे ही अमेरिका के एक 50 साल के व्यक्ति ने डिज्नीलैंड जाकर अपने सपने को पूरा किया है। मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी की इस व्यक्ति ने डिज्नीलैंड की लगातार सबसे अधिक दौरा करने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस शख्स का नाम गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में भी दर्ज हुआ है।
गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम
इस शख्स का नाम जेफ रिट्ज है, जो कैलिफोर्निया के मूल निवासी हैं। इन्होंने लगातार 2995 दिनों तक डिज्नीलैंड का दौरा किया है। उन्होंने अपनी कहानी इंस्टाग्राम पर शेयर की है और गिनीज बुक में नाम दर्ज होने पर खुशी जताई है। जेफ ने एक जनवरी 2012 को कैलिफोर्निया में पार्कों का दौरा शुरू किया था।
गम भुलाने के लिए जाते थे पार्क
तब वो वहां बेरोजगारी के दिनों में रहा करते थे। उन्हें लगता था कि पार्क में जाने से इंसान अपने गम भुला देता है। वह रोज पार्क जाते थे और बाद में तो वह रात में भी वहां रहा करते थे। आपको बता दें, डिज्नीलैंड को 'धरती पर सबसे खुश जगह' कहा जाता है। शायद यही कारण है, जिसकी वजह से जेफ खुश होने के लिए यहां आने लगे।
यह भी पढ़ें: बिना खाए-पिए 11 दिनों तक लगातार उड़ता रहा ये पक्षी, 13000 किलोमीटर उड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा चुका है अपना नाम
सबसे अधिक यात्रा करने का बनाया रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अनुसार, "डिज़नीलैंड की लगातार सबसे अधिक यात्राएँ 2,995 हैं, जो 13 मार्च, 2020 तक जेफ रेइट्ज (यूएसए) द्वारा हासिल की गई थीं। जेफ एक वायु सेना के दिग्गज हैं, जिनके पास डिज़नीलैंड का वार्षिक पास है।"
इस उपलब्धि को पाकर खुश हैं जेफ
बता दें, जेफ रिट्ज वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी हैं। वहीं, जेफ सबसे ज्यादा डिज्नीलैंड करने वाल शख्स बनकर और इस उपलब्धि को पाकर बेहद खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ''पिछले हफ्ते गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड्स द्वारा मुझसे संपर्क किया गया था और आज उन्होंने अपनी वेबसाइट पर कहानी पोस्ट की कि मेरे एडवेंचर्स ने रिकॉर्ड में जगह बनाई है। मुझे आधिकारिक तौर पर 'डिज्नीलैंड की लगातार यात्राओं' के लिए #GuinnessWorldRecords #RecordHolder नामित किया गया है।''
3000 का आकड़ा करना चाहते थे पार
जेफ इस आकड़े को 3000 तक पहुंचाना चाहते थे, मगर मार्च 2020 में जब COVID प्रतिबंधों के कारण पार्क को बंद कर दिया गया था। जिसकी वजह से वह इस आकड़े को पार करने में असफल रहे। मगर इसके बावजूद उन्होंने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है।
यह भी पढ़ें: कुत्ते ने दो पैरों से कर दिखाया ऐसा कारनामा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
Published on:
26 Feb 2023 06:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
