जयपुरPublished: Jun 01, 2023 05:34:04 pm
Tanay Mishra
Car Driver Gets Launched Out Of It: कार चलाते समय एक्सीडेंट के कई मामले देखे जाते हैं। इसकी एक बड़ी वजह होती है सीटबेल्ट नहीं पहनना। हाल ही में इस वजह से हुए एक कार एक्सीडेंट का मामला सामने आया जिसमें ड्राइवर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उसके होश उड़ गए।
रोड सेफ्टी दुनियाभर में काफी अहम है। रोड सेफ्टी का मकसद है रोड एक्सीडेंट्स को रोकना। रोड एक्सीडेंट्स दुनियाभर में एक बेहद ही गंभीर समस्या है। दुनियाभर में रोड एक्सीडेंट्स के कई मामले सामने आते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर ही रोड एक्सीडेंट के वीडियो भी देखने को मिलते हैं। रोड एक्सीडेंट्स के कई कारण होते हैं। उन कई कारणों में से एक है स्टंट करना और दूसरा है बिना सीटबेल्ट पहने कार चलाना। कार चलाते समय सीटबेल्ट पहनने से सेफ्टी रहती है। पर दुनिया में कई लोग ऐसे भी होते हैं जो कार चलाते समय सीटबेल्ट पहनना ज़रूरी नहीं समझते। ऐसे लोगों को अक्सर ही सीटबेल्ट नहीं पहनना काफी भारी पड़ता है और इसका सबक भी मिलता है। इसी तरह का सबक मिला एक शख्स को, जो बिना सीटबेल्ट पहने कार ड्राइव कर रहा था।