नई दिल्लीPublished: Nov 07, 2020 06:14:28 pm
Pratibha Tripathi
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों बाबा का ढाबा काफी सुर्खियां बटोर रहा है। एक समय ऐसा भी था जब लोग बाबा का ढाबें पर आने को तैयार नही थे जिससे उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा रहा था। ऐसी परिस्थिति में बाबा के ढाबे का सहारा बने यू-ट्यूबर गौरव वासन । जिसने सोशल मीडिया के जरिए बाबा के दर्द को जगह जगह पहुंचाया। और बाबा का ढाबा रातों रात एक बड़ा स्टार बन गया। लेकिन अब तेजी से लोकप्रिय हुए 'बाबा का ढाबा' के मालिक कांता प्रसाद ने फूड ब्लॉगर और यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। दिल्ली के मालवीय नगर पुलिस स्टेशन में वासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है।