12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था इंजीनियर, 12 से 15 लोगों ने उसको अगवा कर किया ये कांड

रेलवे में कार्यरत इंजीनियर युवक को अगवा कर एक युवती से शादी करा दी गई।

2 min read
Google source verification
case of pakadua vivah railway engineer kidnaped forced to marriage

अपने दोस्त के साथ घर जा रहा था इंजीनियर, 12 से 15 लोगों ने उसको अगवा कर डाला ये कांड

नई दिल्ली। बिहार से "पकड़ौवा ब्याह" को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है। अभी कुछ महीनों पहले पकड़उवा विवाह का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था। उस वीडियो में एक लड़के की जबरन शादी कराइ जा रही थी। बिहार के वैशाली जिले में 'पकड़ौवा ब्याह' का एक और मामला सामने आया है। यहां रेलवे में कार्यरत इंजीनियर युवक को अगवा कर एक युवती से शादी करा दी गई। हालांकि बाद में युवक की मां ने स्थानीय थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी। पुलिस के अनुसार, समस्तीपुर रेल मंडल में सेक्शन इंजीनियर पद पर कार्यरत दुर्गाशरण शनिवार देर शाम अपने एक मित्र के साथ मोटरसाइकिल से विदुपुर थाना के खजपता गांव जा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच जंदाहा थाना क्षेत्र के सलहा गांव के पास 12 से 15 लोग इंजीनियर को अगवा कर बोलेरो से ले गए। इंजीनियर के मित्र ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने रविवार को अगवा इंजीनियर को जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर पश्चिमी गांव स्थित एक घर से दुल्हन के साथ बरामद किया।

pakadua vivah railway engineer kidnaped forced to marriage" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/17/maq_3112195-m.jpeg">

जानकरी के लिए बता दें कि पकड़ौवा ब्याह में लड़के का अपहरण कर उसकी लड़की से जबरन शादी करा दी जाती है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इंजीनियर की मां वीणा देवी के बयान पर जंदाहा थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है, जिसमें अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। इधर, इंजीनियर दुर्गाशरण का आरोप है कि उसके साथ मारपीट कर एक युवती से जबरन शादी करा दी गई। इस मामले में नया मोड़ तब आया जब लड़की ने लड़के से पुरानी जान पहचान बता दी। लड़की का कहना है कि दुर्गाशरण से उसकी एक साल से पहचान है। लड़के ने शादी के नाम पर पैसे की मांग की और उसे दरकिनार करना शुरू कर दिया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का इस मामले कहने है कि, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।