
फोन को चार्जिंग पर लगाकर सो गया था इस कंपनी का CEO, एेसे हो गई मौत
नई दिल्ली: जितनी तेजी से स्मार्टफोन का इस्तेमाल बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से इससे होने वाले खतरे भी बढ़ रहे हैं। ताजा मामला मलेशिया का है, जहां स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने से क्रैडल फंड के सीईओ नाज्रिन हसन की मौत हो गई है। क्रैडल फंड मलेशिया के वित्त मंत्रालय के स्वामित्व वाली कंपनी है।
फोन को चार्जिंग पर लगाकर सो गए हसन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाज्रिन हसन ने स्मार्टफोन को चार्जिंग में लगाकर उसे बेड पर ही रख दिया था। वह खुद भी इसी बेड पर सो रहे थे। अचानक एक जोरदार धमाके के साथ फोन ब्लास्ट हो गया। फोन में आग से लगने के बाद बेड जलकर राख हो गया।
ब्लास्ट के बाद पार्ट्स लगने से मौत
हसन के परिजनों की मानें तो हसन के पास ब्लैकबेरी और हुवावे के दो फोन थे। धमाके के बाद फोन के पार्ट्स से हसन को चोट लगी। इसके बाद दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि मौत का कारण कमरे में फैला धुआं है। दम घुटने से हसन की मौत हुइर्।
इन बातों को रखें ख्याल
बता दें, किसी यूनीक इंटरनेशनल नंबर का कॉल भी आपके मोबाइल को ब्लास्ट करने की एक वजह बन सकता है। अगर इन नंबरों से कॉल आती है तो आप तय समय से ज्यादा बातचीत करते हैं तो वह फोन को ब्लास्ट करने की वजह बन सकता है। इसलिए अंतरराष्ट्रीय नंबरों से आने वाले कॉल को बहुत सोच-समझकर उठाएं।
चार्जिंग के दौरान न करें फोन का इस्तेमाल
इसके अलावा चार्जिंग के दौरान फोन का इस्तेमाल है भी खतरनाक हो सकता है। दरअसल, चार्जिंग से फोन के मदरबोर्ड पर दबाव बढ़ता है और अगर आप इसे चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करते हैं तो मदरबोर्ड पर प्रेशर और बढ़ जाता है। वहीं, अगर आपके फोन में वायरस है तो तुरंत उसे हटा लें, क्योंकि ये वायरस बेहद खतरनाक होते हैं और चार्जिंग के दौरान तेजी से मदरबोर्ड पर दबाव बनाते हैं। इस वजह से फोन में ब्लास्ट हो सकता है। इससे बचने के लिए जरूरी है कि आपके फोन में एंटी-वायरस हो।
Published on:
21 Jun 2018 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
