
नई दिल्ली। आपने कई तरह के वायरल वीडियो देखें होंगे। लेकिन कभी आपने कुत्ते को नहलाते हुए चिंपैंजी ( chimpanzee bathed dog ) का वीडियो देखा है, शायद नहीं। इन दिनों सोशल मीडिया पर चिंपैंजी और कुत्ते का एक मजेदार वीडियो वायरल ( viral video ) हो रहा है, जिसे देख कर आप हैरान रह जाएंगे।
इस वीडियो में दो चिंपैंजी, एक आदमी और एक कुत्ता है। वीडियो में मौजूद आदमी कुत्ते को टब में नहला रहा है। उसे नहलाता देख दोनों चिंपैंजी भी कुत्ते को शैंपू लगा कर नहलाने में लग जाते हैं। इस दौरान कुत्ता चुपचाप खड़ा है और नहाने का आनंद ले रहा है।
चिंपैंजी कुत्ते को रगड़-रगड़ कर नहला रहे हैं। इसके बाद चिंपैंजी खुद टब में खड़े हो जाते हैं और शैंपू लगाकर मजे से नहातें हैं। इस दौरान कभी वह उस व्यक्ति को शैंपू लगाते हैं तो कभी खुद को।
आपको बता दें कि इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब देखा जा रहा। लोग इस वीडियो को लेकर अलग-अलग तरह के कमेंट भी आ रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा, ' यह वीडियो इस साल का सबसे शानदार वीडियो है। बता दें कि यह वीडियो 2 अगस्त का है। तब से अब तक इसे 70 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है।'
Updated on:
06 Aug 2019 04:48 pm
Published on:
06 Aug 2019 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
