25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर साल 1 करोड़ कुत्ते खा जाता हैं चीन, जानें किन जानवरों पसंद करते हैं यहां के लोग

चीन से कोरोना की शुरुआत होने के बाद अब यहां बिकने वाले अजीबोगरीब जानवरों के मांस पर बैन लगाने की पहल शुरू हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 11, 2020

Dog

Dog

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना ( coronavirus ) की वजह से भयंकर तबाही मची हुई है। इसलिए कई देश कोरोना वायरस के फैलने की वजह चीन को मान रहे है। विश्व के कुछ देशों का मानना है कि चीन ने कोरोना के रूप में मौत बांटी है क्योंकि ये जानलेवा वायरस वुहान से शुरू हुआ था।

चीन के दावे के मुताबिक वुहान ( Wuhan ) के मीट मार्केट में बिकने वाले जानवर के मांस से ही ये वायरस इंसानों में आया। जबकि इसके इतर कई लोगों का कहना है कि वुहान के लैब में इस वायरस को तैयार कर फैलाया गया। खैर असलियत चाहे जो हो लेकिन चीन हमेशा से ही अजीबोगरीब जानवरों का मांस खाने के लिए पूरी दुनिया में मशहूर रहा है।

चीन ( China ) में चमगादड़, सांप, ऊंट के अलावा 31 तरह के जानवरों का मांस खाया जाता है। कोरोना के कारण दुनियाभर में जमकर किरकिरी होने के बाद अब चीन के मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर ने कुत्तों को खाने वाले जानवरों की लिस्ट से हटाने का फैसला किया है।

सुपरमार्केट में 1.30 लाख रुपये का सामान चाटने की वजह से महिला ने खाई जेल की हवा, जानें क्या है पूरा मामला

मिनिस्ट्री ने कहा कि कुत्ते कंपेनियन एनिमल्स ( Animals ) कैटेगरी में शामिल हैं। इस कारण उन्हें खाने वाले जानवरों की लिस्ट से हटाया जा रहा है। लेकिन मिनिस्ट्री के दूसरे स्टाफ का कहना है कि भले ही कुत्तों को लिस्ट से हटा दिया जाए, लेकिन लोग फिर भी इसे खाना बंद नहीं करेंगे।

चीन में लोग चिकन-मटन नहीं, बल्कि कुत्ते-बिल्ली एक मांस खाना पसंद करते हैं। चीन कई प्रमुख बीमारियों का गढ़ रहा है। कोरोना से पहले इस देश से ही सार्स की शुरुआत हुई थी। वो भी ऐसे ही वेट मार्केट से शुरू हुआ था। इसके अलावा भी चीन से कई और संक्रमित बीमारियां फ़ैल चुकी हैं।

चीन के लोगों को कुत्ते का मांस काफी पसंद है। यही वजह है कि यहां हर साल डॉग मीट फेस्ट भी आयोजित होता है। एक अनुमानित आंकड़े के मुताबिक चीन के युलिन डॉग मीट फेस्ट ( Dog Meat Fest ) में प्रत्येक साल करोड़ों कुत्ते काटकर खा लिए जाते हैं।

होटल में खाना खाने गया था परिवार, वापस लौटे तो हो गया कोरोना

मिनिस्ट्री ऑफ़ एग्रीकल्चर ने चीन में 18 जानवरों के मांस की बिक्री करने की परमिशन दी है। इसमें सुअर, गाय, भेड़, बकरी, घोड़ा, गधा, ऊंट, खरगोश, चिकन, बत्तख, हंस, टर्की, कबूतर और क्वेल शामिल हैं। चीन में सिका हिरन, रेड डियर, रेनडियर, ऑस्ट्रिच, रेड फॉक्स सहित कई दुर्लभ जानवर भी खाए जाते हैं।