China ने Ladakh के करीब तैनात की परमाणु मिसाइलें, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा!
खबरों के मुताबिक चीन ने लद्दाख (Ladakh ) से 600 किलोमीटर की दूरी पर परमाणु बमवर्षक तैनात किए हैं। जिसकी सैटेलाइट तस्वीरों भी सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल का नाम DF-26/21 है। ये चीन के शिनजियांग प्रांत (Xinjiang of china) को कोर्ला आर्मी बेस (Korla Army Base) पर तैनात की गई है।
China now deploys nuclear missiles, satellite photos revealed
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) ने कोहराम मचा रखा है। हर तरफ डर का माहौल बना हुआ है। सभी देश इस वायरस की वैक्सीन (corona vaccine) बनाने में जुटी हुई है लेकिन चीन भारत के करीब परमाणु मिसाइलें तैनात कर रहा है।
14 साल के बच्चे को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, 4 दिन बाद पेट से मिली लाश! खबरों के मुताबिक चीन ने लद्दाख (Ladakh ) से 600 किलोमीटर की दूरी पर परमाणु बमवर्षक तैनात किए हैं। जिसकी सैटेलाइट तस्वीरों भी सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस मिसाइल का नाम DF-26/21 है। ये चीन के शिनजियांग प्रांत (Xinjiang of china) को कोर्ला आर्मी बेस (Korla Army Base) पर तैनात की गई है।
सैटेलाइट तस्वीरों (Satellite photos) सामने आने का बाद पता चला है कि चीन भारत की सीमा के पास अपनी परमाणु शक्ति बढ़ा रहा है। इन तस्वीरों को ट्विटर पर ओपेन इंटेलिजेंस सोर्स d-atis@detresfa नामक यूजर ने डाली है।
बनने के बाद इतना भव्य होगा श्री राम मंदिर, Bhumi Pujan से पहले देखें तस्वीरें रिपोर्ट के मुताबिक DF-26 मिसाइलों से लैस चीनी सेना की 646वीं ब्रिगेड को पहली बार अप्रैल 2018 में तैनात करने का ऐलान किया गया था। इसके बाद जनवरी 2019 में DF-26 मिसाइलों के साथ भारत से सटे चीन के पश्चिमोत्तर पठारी (Northwestern Plateau of China) इलाके में युद्धाभ्यास किया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक DF-26/21 मिसाइल बेहद खतरनाक है। ये 4 से 5 हजार किलोमीटर बड़े आसानी से हमला कर सकती है। इस मिसाइल का से अगर चीन भारत पर हमला करता है तो ज्यादतर भारतीय शहर बच नहीं सकते।बता दें DF-26/21 मिसाइल को को ‘गुआम किलर’ (‘Guam Killer’) भी कहा जाता है। गुआम जापान के पास अमेरिका का नौसैनिक बेस है। साल 2015 में चीन ने इस मिसाइल का प्रदर्शन किया था।
Hindi News / Hot On Web / China ने Ladakh के करीब तैनात की परमाणु मिसाइलें, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा!