
यहां 160 फीट ऊंचे खंभे पर नींद लेते हैं मजदूर देखकर आप भी रह जाएंगे दंग, वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली: इंसान दिन में मेहनत से काम करता है और रात को सो कर अपनी थकान दूर करता है। लेकिन अगर काम 10 से 12 घंटे या फिर उससे भी ज्यादा समय तक किया जाए तो थकान बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार काम के दौरान भी नींद आ जाती है। चीन से ऐसा ही हैरान करने वाला एक वीडियो सामने आया है। जहां 160 फीट की ऊंचाई पर कुछ मजदूर ( workers ) सोते हुए नजर आ रहे हैं।
चीन ( China ) में कुछ मजदूर एक बिजली का खंभा तैयार कर रहे हैं। ये सभी मजदूर सेफ्टी बेल्ट से बंधे हुए हैं और ऊंचाई पर काम कर रहे हैं। लेकिन दिन में लंच करने के बाद ये खंभे के ऊपर सोते हुए नजर आ रहे हैं। अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मजदूर सेफ्टी बेल्ट से बंधे हुए हैं। खंभे के लोहे पर सिर रखकर इनमें से कुछ मजदूर सो रहे हैं। देखने से लगता है कि इन्हें सेफ्टी बेल्ट के चलते कोई चिंता नहीं है, इसीलिए ये सब यहां बड़े मजे से सो रहे हैं।
ये वीडियो ( video ) चीन के हुनान प्रांत का बताया जा रहा है, जो कि अब सोशल मीडिया ( social media ) पर खूब वायरल ( viral ) हो रहा है। एक मजदूर के मुताबिक, टावर की इतनी ऊंचाई पर चढ़ना अपने आप में काफी मेहनत का काम है, जिसके चलते मजदूर नीचे काफी कम उतरते हैं। वहीं ऊपर ही आराम करने का एक मात्र रास्ता बचता है। हालांकि, शुरुआत में ये बेहद खतरनाक था, लेकिन फिर आदत हो जाती है।
Published on:
13 Apr 2019 01:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
