डीएनए टेस्ट में हुआ खुलासा ( Different Father of Twins )
दरअसल, नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए डॉक्टर्स ने डीएनए टेस्ट कराया। जब रिपोर्ट सामने आई, तो डॉक्टर्स हैरान रह गए। महिला के जुड़वा बच्चों के दो अलग-अलग बाप निकले। दोनों बच्चों का डीएनए अलग-अलग था। जब इस बात का पता उसके पति को चला तो वह भी दंग रह गया। उस शख्स ने कहा कि उसे कभी पता ही नहीं कि उसकी पत्नी के संबंध ( Illegal Relationship ) किसी और से भी थे।
1 करोड़ एक ही मामला
बच्चों के टेस्ट करने वाले डेंग यजुं ने बताया कि, ऐसे मामले एक करोड़ में एक ही बार सामने आते है। उन्होंने बताया कि, जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है। उसके बाद कम समय में ही दो लोगों के साथ संबंध बनाती है। ऐसी स्थिति में महिला जुड़वा बच्चों को जन्म तो देती है, लेकिन उनके अलग-अलग पिता हो सकते हैं।