17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीन के इस युवक ने 3 मिनट में हल किए 3 रुबिक क्यूब, बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Guinness World Record : चीन के 22 वर्षीय ली झिहाओ ने करतब दिखाते हुए तीन घूमने वाले रुबिक क्यूब्स को 3 मिनट के अंदर हल करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
chinese_man_solved_3_rubik_cube_in_3_minutes_whilst_juggling_made_a_guinness_world_record.jpg

रुबिक क्यूब को दुनिया का सबसे मुश्किल पजल्स गेम माना जाता है। एक क्यूब को हल करने में कई बार लोगों को घंटों लग जाते हैं। हालांकि कुछ लोगों की इतनी अच्छी प्रेक्टिस होती है कि वे बहुत कम समय में ही इसे हल कर देते हैं। लेकिन हैरानी तब होगी जब हम आपसे कहें कि 3 मिनट के अंदर आप तीन रुबिक क्यूब को हल कर सकते हैं? ऐसा सच में कर दिखाया है चीन के रहने वाले 22 वर्षीय युवन ने जिसने सबसे कम समय में यह कारनामा करते हुए गिनीज विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।

पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा

महज 3 मिनट और 16 सेकंड में करतब दिखाते हुए 3 रुबिक क्यूब को हल करने वाला युवक चीन का रहने वाला 22 वर्षीय ली झिहाओ है। जोकि वाकई काबिल-ए-तारीफ है। वैसे तो ली पहले भी क्यूब को हल करने का रिकॉर्ड बना चुके हैं, लेकिन इस बार उन्होंने अपने पिछले रिकॉर्ड से 13 सेकंड कम समय लिया। क्यूब को हल करते हुए वह तीनों क्यूब को अपने हाथों पर घुमाते हुए करतब भी दिखा रहे थे।

इस नदी से भर-भरकर निकलता है सोना, इकट्ठा करने के लिए कम पड़ जाती है जगह

[typography_font:14pt;" >इनके नाम था रिकॉर्ड

ली से पहले यह रिकॉर्ड कोलंबिया के एंजेल अल्वाराडो ने बनाया था। उन्होंने 2021 में 4 मिनट और 52 सेकंड में रुबिक क्यूब हल किया था, फिर मई 2022 में उन्होंने 4 मिनट और 31 सेकंड में दोबारा यह रिकॉर्ड बनाया था। वहीं अब ये महारत ली झिहाओ को हासिल हुई है। वह करतब दिखाते हुए ही क्यूब हल नहीं करते हैं, बल्कि इसे उल्टा और पानी के अंदर भी हल कर सकते हैं।

यह भी पढ़े - इस देश में चोरी तो दूर सड़क पर चिल्ला भी नहीं सकते आप, नियम तोड़ने पर हो जाती है जेल