नई दिल्लीPublished: Jul 27, 2023 01:54:42 pm
Jyoti Singh
Guinness World Record : चीन के 22 वर्षीय ली झिहाओ ने करतब दिखाते हुए तीन घूमने वाले रुबिक क्यूब्स को 3 मिनट के अंदर हल करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
रुबिक क्यूब को दुनिया का सबसे मुश्किल पजल्स गेम माना जाता है। एक क्यूब को हल करने में कई बार लोगों को घंटों लग जाते हैं। हालांकि कुछ लोगों की इतनी अच्छी प्रेक्टिस होती है कि वे बहुत कम समय में ही इसे हल कर देते हैं। लेकिन हैरानी तब होगी जब हम आपसे कहें कि 3 मिनट के अंदर आप तीन रुबिक क्यूब को हल कर सकते हैं? ऐसा सच में कर दिखाया है चीन के रहने वाले 22 वर्षीय युवन ने जिसने सबसे कम समय में यह कारनामा करते हुए गिनीज विश्व रिकॉर्ड बना दिया है।