रुबिक क्यूब को सॉल्व करना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन अरुणाचल में रहने वाले चिंगता इस काम को चंद मिनटों में करके दिखा देते हैं और हां खास बात ये कि वो क्यूब को आंख मूंदकर भी हल कर सकते है। सोशल मीडिया पर चिंगता के इस टैलेंट को देखकर उनकी खूब वाहवाही हो रही है।