
Christian Enmanuel Castellanos
आपने कई लोगों द्वारा हैरतअंगेज कारनामें किए जाने के बारे में सुना और देखा होगा। कोई अपने दांतों से भारी भरकम ट्रक को खींच लेता है तो कोई अपनी चोटी से कार को। इन सभी के कारमानों को देखकर लोग दांतों तले ऊंगली दबाने को मजबूर हो जाते है। सोशल मीडिया में इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं। एक शख्स ने अपने कंधों की हड्डी से कार को खींचकर हैरतअंगेज कारमाना किया है। क्यूबा के रहने वाले क्रिस्टियन इमैनुअल कैस्टेलानोस ने यह अनोखा काम किया है। क्रिस्टियन ने अपने मजबूत अपने कंधे की हड्डी से 1100 किलो की कार को खींच कर विश्च रिकॉर्ड बना लिया है।
1100 किलो की कार को 25 मीटर तक खींचा
रॉयटर्स की एक खबर के अनुसार, अपने शोल्डर ब्लेड्स की वजह से क्रिस्टियन इमैनुअल कैस्टेलानोस इन दिनों काफी सुर्खियों बटोर रहे है। उन्होंने शोल्डर ब्लेड (कंधे की हड्डी) Renault की 1,100 किलो की कार खींचा है। उन्होंने इस कार को 25 मीटर तक अपने शोल्डर ब्लेड से खींचा है।
तोड़ा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
क्रिस्टियन की उम्र महज 22 साल हैं। उनका कहना है कि इस हफ्ते की शुरुआत में एक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अपने होम टाउन में 1100 किलो की एक कार को अपने शोल्डर ब्लेड से खींचा है। रॉयटर्स ने क्रिस्टियन का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वह अपने शोल्डर ब्लेड की एक्सरसाइज के दौरान बिल्कुल चीते की तरह चलते हुए नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें - अनोखा गांव! जहां 12 साल बाद लड़कियां बन जाती हैं लड़के, वैज्ञानिक भी हैरान
शोल्डर ब्लेड से तोड़े 82 बीयर कैन
एक रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टियन शोल्डर ब्लेड की फ्लैक्सिबिलिटी और ताकत से जुड़े सभी रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करना चाहते हैं। इस साल की शुरुआत में उन्होंने एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा था। उन्होंने अपने शोल्डर ब्लेड से एक मिनट में 82 बीयर कैन तोड़े थे। इससे पहले 14 कैन क्रश करने का ही रिकॉर्ड था।
यह भी पढ़ें - 28 वर्षीय युवक ने दिया बच्चे को जन्म!
Published on:
04 Feb 2022 11:36 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
