Viral Video: दुबई से टेक-ऑफ में Reindeer ने खींचा Emirates का जंबो प्लेन, यूजर बोले Merry Christmas!
नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2022 11:07:43 am
क्रिसमस एक बार फिर आ गया है और सभी अपने-अपने तरीके से एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाइयां दे रहे हैं। इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) की एयरलाइन एमिरेट्स ने अपने यात्रियों और दुनिया के लिए शानदार क्रिसमस ग्रीटिंग वीडियो बनाया है। इस कमाल की क्रिएटिविटी को देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे!


Emirates plane ‘pulled’ by reindeers in viral Christmas video
माना जाता है कि क्रिसमस सीजन में जब सैंटा क्लॉज को सबके लिए उपहार उठा कर लाने में मदद की जरूरत होती है, तो वे रेनडियर का सहारा लेते हैं जो बर्फ पर उनकी स्लेज गाड़ी को खींचते हैं। इसी से प्रेरणा लेते हुए संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय एयरलाइन एमिरेट्स एयरलाइंस भी अपने एक यात्री विमान को सैंटा की स्लेज में तब्दील कर उत्सव के मूड में आ गई है।