3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोबरा सांप को वन विभाग के अधिकारी ने बोतल से पिलाया पानी, सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ पुराना वीडियो

वन विभाग ( Forest Department ) के एक अधिकारी कोबरा सांप ( Cobra Snake ) को बोतल से पानी पिला रहे हैं। करीब 2 मिनट का ये वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों कोई न कोई नया वीडियो वायरल ( Viral Video ) होता रहता है। इन दिनों इंटरनेट ( Internet ) की दुनिया ( World ) में एक ऐसा ही वीडियो ( Video ) छाया हुआ है जो हर शख्स को पसंद आ रहा है।

अमूमन कोबरा ( Cobra ) का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक खौफनाक तस्वीर आ जाती है। ज्यादातर लोग सांपों को अपना दुश्मन समझते हैं, लेकिन अगर हम उन्हें नुकसान ना पहुंचाए तो सांप ( Snake ) भी हमला नहीं करते हैं। इस वीडियो को देख आपको भी ये यकीन हो जाएगा।

भारत में अगर नहीं बढ़ा लॉकडाउन तो जुलाई के मध्य तक चरम पर पहुंच जाएंगे Covid-19 के मामले

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स कोबरा को पानी पिलाता हुआ नजर आता है। वो शख्स कोबरा के बहुत ही करीब था, कई बार उसने कोबरा ( Cobra ) को छुआ भी लेकिन कोबरा ने उसे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।

वन विभाग ( Forest Department ) के एक अधिकारी कोबरा सांप को बोतल से पानी पिला रहे हैं। करीब 2 मिनट के इस वीडियो में कोबरा लगातार पानी पिए जा रहा है। कोबरा प्रजाति के सांपों की लंबाई काफी ज्यादा होती है। ये भारत के दक्षिण क्षेत्र ( South Zone ) में ज्यादा पाए जाते हैं।

दूल्हे को पुलिस ने नहीं दी यूपी आने की परमिशन तो दूल्हन ने Border पर पहुंचकर किया निकाह

आमतौर पर कोबरा ( Cobra ) काफी आक्रामक सांप होता है। जब किसी शिकार पर वार करते हैं तो उसका बचना काफी मुश्किल हो जाता है। इतना खतरनाक होने के बावजूद एक कोबरा गर्मी के आगे विवश हो गया और इंसान के हाथ से पानी पीने को मजबूर हो गया।