
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों कोई न कोई नया वीडियो वायरल ( Viral Video ) होता रहता है। इन दिनों इंटरनेट ( Internet ) की दुनिया ( World ) में एक ऐसा ही वीडियो ( Video ) छाया हुआ है जो हर शख्स को पसंद आ रहा है।
अमूमन कोबरा ( Cobra ) का नाम सुनते ही लोगों के मन में एक खौफनाक तस्वीर आ जाती है। ज्यादातर लोग सांपों को अपना दुश्मन समझते हैं, लेकिन अगर हम उन्हें नुकसान ना पहुंचाए तो सांप ( Snake ) भी हमला नहीं करते हैं। इस वीडियो को देख आपको भी ये यकीन हो जाएगा।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स कोबरा को पानी पिलाता हुआ नजर आता है। वो शख्स कोबरा के बहुत ही करीब था, कई बार उसने कोबरा ( Cobra ) को छुआ भी लेकिन कोबरा ने उसे किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।
वन विभाग ( Forest Department ) के एक अधिकारी कोबरा सांप को बोतल से पानी पिला रहे हैं। करीब 2 मिनट के इस वीडियो में कोबरा लगातार पानी पिए जा रहा है। कोबरा प्रजाति के सांपों की लंबाई काफी ज्यादा होती है। ये भारत के दक्षिण क्षेत्र ( South Zone ) में ज्यादा पाए जाते हैं।
आमतौर पर कोबरा ( Cobra ) काफी आक्रामक सांप होता है। जब किसी शिकार पर वार करते हैं तो उसका बचना काफी मुश्किल हो जाता है। इतना खतरनाक होने के बावजूद एक कोबरा गर्मी के आगे विवश हो गया और इंसान के हाथ से पानी पीने को मजबूर हो गया।
Published on:
22 May 2020 10:40 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
