
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। ताजे आंकड़े के मुताबिक 3 लाख से अधिक लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
डॉक्टर कोरोना से बचने के लिए लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कह रहे हैं। क्योंकि अभी तक इस वायरस की कोई दवा नहीं मिल सकी है। ऐसे में लोग सोशल डिस्टेंसिंग (social distance) अपनाने के लिए तरह तरह के तरीके तलाश रहे हैं। हाल ही सोशल मीडिया में इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
पहले वीडियो देखें
इस वीडियो को आनंद महिंद्रा (anand mahindra) ने शेयर किया है, जिसे पब्लिक खूब पसंद कर रही है। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ‘बीयर शॉप’ के बाहर खड़ा है। दुुकानदार शख्स को सामान देने के लिए एक पाइप का इस्तेमाल करता दिखाई दे रहा है। पाइप की मदद से दुकानदार ने ऐसा जुगाड़ किया है, जिसकी मदद से वो ग्राहक के बिना संपर्क में आए उससे पैसे भी लेता है और सामान भी देता है।
इस जुगाड़ वाले वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा (anand mahindra) ने 14 ने लिखा है कि, ‘यह क्लिप काफी शेयर किया जा रहा है, जो ‘कॉन्टैक्टलेस’ स्टोरफ्रंट के डिजाइन को बढ़ावा देता है।’
दुकानदार का ये देशी जुगाड़ लोगों को खूब पसंद आ रहा है। लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। साथ ही अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
Published on:
15 Jun 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
