14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस के मरीज को सुई चुभने जैसा झेलना पड़ता है तेज दर्द, संक्रमित लोगों ने बयां किया अपना हाल

Coronavirus Patients Pain : कोरोना वायरस से प्रभावित हुए कई मरीजों ने शेयर किया अपना अनुभव जोड़ों में दर्द समेत शरीर हो जाता है कमजोर, आंखों में भी होती है जलन

2 min read
Google source verification
patient.jpg

Coronavirus Patients Pain

नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Corona Virus) तेजी से इंडिया में अपने पैर पसार रहा है। अभी तक करीब 272 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। शुरुआती दौर में सामान्य फ्लू जैसे लक्षण दिखने वाली ये बीमारी आगे जाकर इतनी खतरनाक हो जाती है, जिसकी कल्पना करना भी मुमकिन नही है। इस बीमरी में रोगी को सुई चुभने जैसा तेज दर्द (Pain) होता है। इस बात का खुलासा खुद कोरोना से ग्रसित कई पीड़ितों ने किया है।

कोरोना वायरस के दिखे नए लक्षण, पहले से भी खतरनाक है ये स्टेज

वुहान के एक स्कूल में काम करने वाले 25 साल के कैनोर रीड कोरोना वायरस के शिकार हो चुके हैं। उन्होंने एक डायरी में इस दौरान होने वाले दर्द की कहानी को बयां किया है। उन्होंने लिखा कि इस संक्रमण (infected) की चपेट में आने के बाद उन्हें साइनेस जैसा दर्द होता था। साथ ही नाक के ऊपर और सिर में भी असहनीय पीड़ा होती थी। कैनोर ने यह भी लिखा कि उसे कान में हमेशा दबाव महसूस होता था। साथ ही कानों में सुई जैसी चुभन महसूस होती थी। हालांकि उन्होंने कहा कि चुभन को दूर करने के लिए ईयरबड का इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें। उन्होंने ये भी बताया कि जब उनका शरीर वायरस से ज्यादा प्रभावित था तब उनकी आंखों में तेज जलन भी होती थी। जिसकी वजह से आंखों से पानी निकलने लगता था। इलाज के बाद अब कैनोर पहले से जल्दी रिकवर कर रहे हैं।

एक अन्य कोरोना वायरस सर्वाइवर केविन हैरिस ने भी कोरोना के दौरान होने वाली तकलीफों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को काफी तेज सिरदर्द होता है। साथ ही बुखार महसूस होता है। इस दौर पैरासिटैमोल की गोलियां खाना अच्छा रहता है। हालांकि डॉक्टर से सलाह जरूर लें। कोरोना से संक्रमित एंड्रूयू ओ ड्वॉयर नाम के एक मरीज ने बताया कि उनके गले में दर्द होता था। साथ ही थूक में बार-बार बलगम निकलता था। इसके अलावा घुटने, कलाई, कंधा और कोहनी में भी असहनीय पीड़ा होती थी। मार्क थिबॉल्ट नाम के एक शख्स ने भी अपनी दर्दनाक कहानी साझा की। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से ग्रसित होने पर उनके फेफड़ों से हमेशा पेपर बैग बजने जैसी आवाजें आती रहती थीं।