
Corona Virus Treatment
नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर से पूरी दुनिया प्रभावित है। इससे अब तक करीब 362 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि पूरी दुनिया में लगभग 17387 लोग इस बीमारी के शिकार हुए हैं। इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए थाईलैंड के डॉक्टरों ने एक दवाई (medicine) तैयार की है। वहां के सरकार का दावा है कि यह दवा इतनी कारगर है कि इससे मरीज 48 घंटे में ठीक हो सकता है।
थाईलैंड के डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने दवा के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस दवा की डोज एक 71 वर्षीय महिला मरीज को दी गई थी। जिसे खाते वह 48 घंटे के अंदर ठीक हो गई। क्रिएनसाक के मुताबिक महिला पहले हिल तक नहीं पा रही थी, लेकिन दवाई खाने के 12 घंटे के भीतर वह बिस्तर पर उठकर बैठ गई थीं। 48 घंटे में वह 90 फीसदी तक सेहतमंद हो चुकी है। जल्द ही वो पूरी तरह से कोरोना वायरस की गिरफ्त से बाहर होंगी।
डॉक्टर क्रिएनसाक अतिपॉर्नवानिच ने बताया कि कोरोना वायरस को ठीक करने के लिए एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर को लोपिनाविर और रिटोनाविर से मिलाकर नई दवाई तैयार की गई है। यह बेहद कारगर है। लैब में इसका परीक्षण किया गया तो इसके बेहद सकारात्मक रिजल्ट मिले। मालूम हो कि एंटी-फ्लू ड्रग ओसेल्टामिविर का इस्तेमाल HIV के इलाज में किया जाता है।
Published on:
03 Feb 2020 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
