
Watermelon Seller Infected Others
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में लगभग हर राज्य के लोग प्रभावित हो रहे हैं। गुजरात में भी स्थिति खराब है। ऐसे में अहमदाबाद से एक डरावने वाली खबर सामने आई है। यहां के धोलका में तरबूज बेचने (Watermelon Seller) वाले ने 14 लोगों को कोरोना संक्रमित कर दिया है। इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासान ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा पहले भी फल और सब्जी वाले से कोरोना फैलने की बात सामने आई थी। इसलिए इन्हें सुपर स्पेडर नाम दिया गया है।
बताया जाता है कि तरबूज बेचने वाला कोरोना पॉजिटिव था। उसके संपर्क में आने से धोलका (Dholka) के वेजलपुर, गोलवाड़ में सात लोग, भीमशेख की पोल में दो, सरस्वती सोसायटी में एक, खारकुआं में एक और धोलका के बलथेरा में दो व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। जिला विकास अधिकारी अरुण महेश बाबू के मुातबिक अधिकारियों के साथ जगह का दौर करके समीक्षा की गई है। धोलका में बड़े पैमाने पर सब्जी बेचने वाले अपनी रेहड़ी के साथ इधर-उधर जाते हैं। ये यहां पर सुपर स्प्रेडर की भूमिका में है।
अहमदाबाद में अभी तक सब्जी व फल बेचने वालों के जरिए लगभग 150 से अधिक लोगों को कोरोना का संक्रमण हुआ है। इसलिए कई इलाकों में दूध-दवा के अलावा सभी तरह की दुकानें खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें साग-सब्जी की बिक्री भी नहीं की जा सकती है।
Published on:
08 May 2020 04:50 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
