Coronavirus: बच्चों का रखें ख़ास ध्यान, वरना वे बन सकते हैं जानलेवा कोरोना के तेज़ी से फैलने की वजह
दिल्ली। कोरोनावायरस ( Coronavirus ) पर किए गए अब तक के सबसे बड़े शोध में चीनी शोधकर्ताओं( Chinese researchers ) ने कोरोनाायरस से संक्रमित 2000 बच्चों की जांच की। उनमें से पचास फ़ीसदीसे ज्यादा बच्चों में वायरस के संक्रमण के कोई लक्षण नहीं पाए गए थे. अब ऐसे बच्चे कोरोनावायरस कासंक्रमण हर उस जगह फैला सकते थे, जहां उनका आना-जाना होता है।