13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus: कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवा से खत्म होगा कोरोना वायरस? वैज्ञानिकों का दावा

-कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की वैक्सीन ( Covid-19 Vaccine ) के लिए दुनियाभर में रिसर्च जारी है। -इसी बीच रिसर्च में सामने आया है कि कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवाओं ( Insecticides ) से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है। -ब्रिटेन ( Britain ) की रक्षा प्रयोगशाला द्वारा किए गए एक प्रारंभिक अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है। -वैज्ञानिकों ने कहा है कि कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवाओं में जो एक्टिव पदार्थ है, वह कोविड-19 ( Covid-19 ) के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस से बचाव कर सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Aug 28, 2020

Coronavirus insecticides may protect against covid-19 claim scientist

Coronavirus: कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवा से खत्म होगा कोरोना वायरस? वैज्ञानिकों का दावा

नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वैक्सीन ( COVID-19 Vaccine ) के लिए दुनियाभर में रिसर्च जारी है। इसी बीच रिसर्च में सामने आया है कि कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवाओं ( Insecticides ) से कोरोना वायरस को रोका जा सकता है। ब्रिटेन ( Britain ) की रक्षा प्रयोगशाला द्वारा किए गए एक प्रारंभिक अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है।

वैज्ञानिकों ने कहा है कि कीड़े-मकौड़े मारने वाली दवाओं में जो एक्टिव पदार्थ है, वह कोविड-19 ( Covid-19 ) के लिए जिम्मेदार कोरोना वायरस से बचाव कर सकता है। डिफेंस साइंस एंड टेक्नोलॉजी लैबोरेटरी ( DSTL ) के वैज्ञानिकों ने बताया कि मोसी-गार्ड ( एक मच्छर मारने वाली दवा ) जैसी कीटनाशक दवाओं में सक्रिय पदार्थ सिट्रियोडिओल में विषाणु रोधी विशेषताएं पाई गई है।

सार्स-सीओवी-2 में हुई कमी
वैज्ञानिकों ने बताया कि एक परीक्षण में जब सतह पर सक्रिय पदार्थ को लिक्विड फॉर्म में वायरस के साथ मिश्रित किया गया तो मोसी गार्ड स्प्रे या चयनित संघटक के साथ वायरस सस्पेंशन को मिलाने से सार्स-सीओवी-2 (SARS-COV-2) में कमी देखी गई। हालांकि, इसको लेकर पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता है।

Video में देखें सांप-गधे का भयंकर युद्ध, सांप ने तड़प-तड़प के तोड़ा दम, जानें फिर गधे का क्या हुआ?

स्थिती अभी स्पष्ट नहीं
हालांकि, यह साफ तौर नहीं कहा जा सकता है कि यह स्प्रे बार-बार हाथ धोने और अल्कोहल निर्मित हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल कर वायरस से बचाव के उपाय के अलावा कोई अंतर पैदा कर पाएगा या नहीं। बता दें कि सिट्रिओडियोल यूकालिप्टस सिट्रिओडोरा ( Citriodiol eucalyptus citriodora ) पेड़ के पत्तों एवं टहनियों से मिलता है। इसे 'डीट' का प्राकृतिक विकल्प बताया जाता है, जो कीट मारने वाली दवाओं में इस्तेमाल होने वाला एक अन्य पदार्थ है।

दो तरह के प्रयोग
वैज्ञानिकों ने बताया कि इसके लिए दो तहर के प्रयोग किए गए। पहले उत्पाद के वायरस रोधी गतिविधि का आकलन किया गया। इसमें इसे लिक्विड के रूप में सीधे वायरस पर डाला गया। वहीं, दूसरे प्रयोग में प्रोडक्ट का आकलन इसे लेटेक्स से बनी ‘सिंथेटिक त्वचा’ पर लगाकर किया गया। अध्ययन में पाया गया कि एक मिनट के लिक्विड सस्पेंशन परीक्षण में दिखा कि अगर वायरस को लिक्विड में मिलाया जाए तो मोसी गार्ड में सार्स-सीओवी-2 ( SARS-COV-2 ) इंग्लैंड-2 आइसोलेट के खिलाफ विषाणु रोधी गतिविधि करता है। हालांकि, इस पर अभी रिसर्च जारी है।