
नई दिल्ली।
कोरोना वायरस ( coronavirus ) की सबसे ज्यादा मार गरीब, असहाय, मजदूरों पर पड़ी हैं। लॉकडाउन ( Lockdown ) के कारण देशभर में जहां-तहां फंसे मजदूरों ( Migrant Labour ) की स्थिति और दयनीय हो गई है। बेबस और लाचार मजदूरों की ऐसी कई दास्तां और कहानियां इन दिनों सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हो रही है। इस कड़ी में एक 11 साल के बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह बच्चा अपने मां-बाप को रिक्शा में बैठाए साइकिल से खींच रहा है। वीडियो देखिए...
वायरल हो रहा वीडियो वाराणसी का है। 11 साल के इस बच्चे का नाम तवारे आलम बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि बच्चा रिक्शा खींचकर अपने माता-पिता को बिहार के अररिया ले जा रहा है। जब उसके पिता रिक्शा चलाते-चलाते थक जाते हैं, तो वह रिक्शा चलाने लगता है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कोई बच्चे के जज्बे को सलाम कर रहा हैं तो कोई परिवार के घर पहुंचने की दुआ मांग रहा हैं।
एक यूजर ने वीडियो को ट्वीट करते लिखा, 'आज का श्रवण कुमार तवारे आलम, जिसकी उम्र 11 वर्ष है। बनारस से अपने मां बाप के साथ रिक्शे से ही अररिया बिहार के लिए निकला है। पिताजी जब थक जाते हैं, तो खुद रिक्शा चलाता है।'
इस वीडियो को देख लोग भावुक हो रहे हैं। लोगों ने बच्चे के हौसले को सलाम किया और कहा कि उसकी मुस्कान ही उसका जज्बा है।
Updated on:
19 May 2020 02:33 pm
Published on:
19 May 2020 02:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
