17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस से डरे भगवान, पहनाया गया मास्क

इस वक़्त कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का खौफ पूरी दुनिया में छाया हुआ है। इसलिए दुनिया के तमाम देश इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए जरूरी कदम उठा रहे है।

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 12, 2020

Prahladeshwar Temple Varanasi

Prahladeshwar Temple Varanasi

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) चीन में लोगों पर कहर बनकर टूट रहा है। कोरोना की वजह से चीन ( China ) में कई हजार लोगों की जान जा चुकी है। वहीं हजारों लोग अभी भी इस खतरनाक वायरस की चपेट में है। ऐसे में कोरोना अब पूरी दुनिया के लिए परेशानी का सबब बन चुका है।

भारत में भी कोरोना से संक्रमित चालीस से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में सरकार ने एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाने शुरू कर दिए। लोगों को इससे बचने के लिए तमाम जरूरी कदम उठाने की हिदायत दी गई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( pm modi ) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

तेल कम्पनी ने कर्मचारी को बनाया मानव हैंड सैनिटाइजर डिस्पेंसर, तस्वीर वायरल होने पर लोगों ने की खूब खिंचाई

इसके बावजूद कोरोना का डर आम लोगों के जेहन में घर कर चुका है। अब आलम ये है कि लोगों को जागरूक करने के लिए वाराणसी में भगवान ( God ) को भी मास्क पहना दिया गया है, ताकि लोग इस खतरनाक बिमारी के प्रति जागरूक होकर इसे बढ़ने से रोक सकें।

समाजसेवी रवीन्द्र त्रिवेदी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रहलाद घाट पर बने प्रह्लादेश्वर मंदिर में शिवलिंग को मास्क से ढक दिया है, और मंदिर के बाहर भी पोस्टर लगाकर लोगों को सचेत किया है। इसमें लिखा है कि मंदिर में आने वाले भक्तों से अनुरोध है कि वह मूर्तियों को न छुएं और दूर से ही पूजा करें।

इस जगह रहने के लिए कराना होता है ऑपरेशन, जानें वजह

रवीन्द्र ने बताया कि कोरोनावायरस तेजी से फैल रहा है। इसी कारण हमने लोगों में जागरूकता लाने के लिए भगवान को भी मास्क पहना दिया है। इससे लोगों में सकारात्मक संदेश जाएगा। लोग आपस में भी एक-दूसरे को छूने से बचें और इअफवाह न फैलाएं, ताकि लोगों में किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।"