
नई दिल्ली। कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया डरी हुई है। ज्यादातर देशों में लॉकडाउन (lockdown) है। सरकार लोगों से अपने घरों में रहने की अपील कर रही है। वहीं डॉक्टर भी कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग को कारगर बता रहे हैं। जिसकी वजह से जनता घरों में हैं और सेल्फ-क्वारंटाइन में जिंदगी जी रहे हैं।
हालांकि, कुछ लोग इस लॉकडाउन दौर में भी मजे कर रहे हैं। साथ ही वे सोशल डिस्टेनसिंग के नियमों का पालन भी कर रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में सभी पड़ोसी साथ चीयर्स करते नजर आ रहे हैं।
ये वीडियो इटली का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा कि कुछ लोग अपनी बालकनी से जुकाड के जरिए वाइन से भरे ग्लासों को हवा में लहराकर चीयर्स कर रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सभी ने वाइन ग्लास को बांस की एक डंडी से बांधा हुआ है। ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके।
Published on:
16 Apr 2020 04:16 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
