19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शोधकर्ताओं का दावा, सर्जिकल मास्क से वायरस फैलने की आशंका कम, 246 लोगों पर हुआ शोध

Highlights- भीड़ वाले इलाके में जाने से बचने को कहा जा रहा है, लोगों से हाथ ना मिलाने को कहा जा रहा है- इसके साथ ही सबसे जरूरी सलाह सरकार सभी को मास्‍क पहनने की सलाह लगातार दे रही हैं- तमाम अध्‍ययनों से पता चला है कि मास्‍क कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में उपयोगी होता है।

2 min read
Google source verification
शोधकर्ताओं का दावा, सर्जिकल मास्क से वायरस फैलने की आशंका कम, 246 लोगों पर हुआ शोध

शोधकर्ताओं का दावा, सर्जिकल मास्क से वायरस फैलने की आशंका कम, 246 लोगों पर हुआ शोध

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के मामले देश में बढ़ते जा रहे हैं और सरकार से लेकर एक्सपर्ट्स हर कोई लोगों को सावधानी बरतने की अपील कर रहा है। भीड़ वाले इलाके में जाने से बचने को कहा जा रहा है, लोगों से हाथ ना मिलाने को कहा जा रहा है। इसके साथ ही सबसे जरूरी सलाह सरकार सभी को मास्‍क पहनने की सलाह लगातार दे रही हैं। तमाम अध्‍ययनों से पता चला है कि मास्‍क कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में उपयोगी होता है। नेचर मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित शोध में दावा किया गया है कि सर्जिकल मास्क पहनने से कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है। दरअसल, अब तक सर्जिकल मास्क का उपयोग इन्फ्लूएंजा वायरस के प्रसार को कम करने की रणनीति के रूप में किया गया है, लेकिन कोरोना वायरस सहित अन्य वायरस के प्रसार को रोकने के लिए इस मास्क के इस्तेमाल पर बहुत कम जानकारी उपलब्ध है।

246 लोगों पर हुआ शोध

शोधकर्ताओं ने इस अध्ययन के लिए सांस में समस्या वाले वायरल संक्रमण से पीड़ित 246 लोगों पर यह शोध किया। इनमें से कुछ लोगों को सर्जिकल मास्क पहनाकर और कुछ को बिना मास्क पहनाए गेसुंडाइट मशीन में रखा गया। यह मशीन वायरस के सापेक्ष मात्रा की तुलना करती है।

मास्क से वायरस फैलने की आशंका कम

शोधकर्ताओं ने पाया कि संक्रमित 111 लोगों से मास्क ने पीड़ित की छींक की बूंदों को बड़ी मात्रा में बाहर आने से रोका, जिससे अन्य लोगों में वायरस के फैलने की आशंका का प्रतिशत बेहद कम हो गया। यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग के शोधकर्ताओं के मुताबिक, फिलहाल यह पता लगाने के लिए भी एक शोध की आवश्यकता है कि क्या सर्जिकल मास्क कोरोना वायरस के करीबी सार्स-सीओवी-2 के प्रसार को भी रोक सकता है या नहीं। शोधकर्ताओं ने माना कि अगर आपको फ्लू या जुकाम जैसे लक्षण दिख रहे हैं, तो सर्जिकल मास्क पहनने से आप इसे फैलने से रोक सकते हैं।