13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona के बीच Thailand में 3 महीने बाद कुछ ऐसे खुले स्कूल, तस्वीरें हुई वायरल

थाईलैंड (Schools reopen in Thailand) में तीन महीनों बाद स्कूल खुल गए हैं। जिस तरह से स्कूल खुले हैं उससे कई देश सीख ले सकते हैं।  

2 min read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jul 03, 2020

111.jpg

इन दिनों पूरी दुनिया कोरोनावायरस का दंश झेल रही है। ताजे आकडो़ं के मुताबिक 1 करोड़, 10 लाख के करीब लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं साढ़े 5 लाख के करीब लोगों की मौत भी हो चुकी है। कई देशों में पिछले कई महिनों से Lockdown लगा हुआ है।

thailand-schools-reopen-with-strict-hygiene-rules_17308e4b9a5_original-ratio.jpg

लेकिन कई देशों धीरे-धीरे खुल रहे है। हालांकि हर जगह सोशल डिस्टेंस का पालन करना जरूरी है। अब भी कई देशों में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। लेकिन थाईलैंड में तीन महीनों बाद स्कूल खुल गए हैं।  

thailand-schools-reopen-with-strict-hygiene-rules_17308e4b93c_original-ratio.jpg

थाईलैंड में तीन महीनों बाद स्कूल खुल गए हैं। पर जिस तरह से स्कूल खुले हैं उससे कई देश सीख ले सकते हैं।  

thailand-schools-reopen-with-strict-hygiene-rules_17308e4ba30_original-ratio.jpg

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित Samkhok School में लगभग 5000 बच्चे पढ़ते हैं। इस स्कूल के प्रिंसिपल Chuchart Thiengtham ने बताया कि स्कूल आने से पहले बच्चों को घर में ही सेल्फ क्वारंटाइन रहने के लिए कहा गया था। यहां तक कि बच्चों को प्राइवेट साधनों के जरिए ही स्कूल आने की इजाजत है।  

thailand-schools-reopen-with-strict-hygiene-rules_17308e4b9f3_original-ratio.jpg

जब एक बार स्टूडेंट्स स्कूल आ गए तो उन्हें मास्क पहनना अनिवार्य है। यहां तक कि कुछ एक्टिविटी में तो फेस शिल्ड भी मुहैया करवाई जाती है।’ इतना ही नहीं बच्चों का तापमान भी रोज चेक होता है

thailand-schools-reopen-with-strict-hygiene-rules_17308e4b8b5_original-ratio.jpg

क्लासरूम में भी सोशल डिस्टेंस बनाने को लेकर काम किया गया है। क्लास में कार्डबोर्ड बैलट बॉक्स लगाए गए हैं। इनके पीछे एक ही स्टूडेंट बैठ सकता है। Kanlaya Srimongkhol बताते हैं कि उन्हें बॉक्स के पीछे बैठकर पढ़ाई करना अच्छा लग रहा है क्योंकि यह उन्हें सेफ रखता है