29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Corona Vaccine की दौड़ में भारत की यह कंपनी शामिल, ऑक्सफोर्ड की कोविशील्ड वैक्सीन पर हो रहा है ट्रायल

कोविशील्ड वैक्सीन पर हो रहा है ट्रायल कोडाजेनिक्स की कोरोना रोधी वैक्सीन बना रही सीरम

2 min read
Google source verification
manufacturing Codagenix's COVID-19 vaccine

manufacturing Codagenix's COVID-19 vaccine

नई दिल्ली। पुणे आधारित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया अमरीकी बायोटेक कंपनी कोडाजेनिक्स की संभावित कोरोना रोधी वैक्सीन भी तैयार कर रही है। कोडाजेनिक्स की वैक्सीन का जानवरों पर ट्रायल पूरा हो चुका है। इंसानों पर नासल आधारित इस टीके का परीक्षण दिसंबर से ब्रिटेन में शुरू किया जाएगा। कोडाजेनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. रॉबर्ट कोलमन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। अमरीकी बायोटेक कंपनी की वैक्सीन को सीडीएक्स-005 नाम दिया गया है। कोविड वैक्सीन की दौड़ में शामिल दुनिया की तमाम कंपनियों से कोडाजेनिक्स की वैक्सीन का फॉर्मूला अलग है। यह नासल वैक्सीन है, जो टीके के रूप में नहीं बल्कि ड्रॉप के रूप में लोगों को दिया जाएगा।

वैक्सीन बनाने के लिए कोडाजेनिक्स ने सीरम के साथ हाथ मिलाया है।विदित हो कि सीरम भारत में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का कोरोना रोधी टीका भी बना रही है। ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनका के साथ करार के तहत ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल भी यह कंपनी भारत में कर रही है। बता दें कि अमरीका की नोवावैक्स ने भी अपनी संभावित वैक्सीन के उत्पादन के लिए सीरम के साथ समझौता किया है। साथ ही सीरम इंस्टीट्यूट खुद भी कोरोनी रोधी वैक्सीन का विकास कर रही है। खास यह कि लागत के मामले में किफायती, सुरक्षित और विश्वसनीय वैक्सीन के मामले में सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

बाकियों से अलग वैक्सीन

अमरीकी कंपनी कोडाजेनिक्स की संभावित कोरोना रोधी वैक्सीन दौड़ में शामिल बाकी कंपनियों के फॉर्मूले से अलग है। कोडाजेनिक्स और सीरम मिल कर 'लाइव एटेनुएटेड' (जिंदा वायरस कमजोर कर लैब में वैक्सीन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है) टीका बनाएंगी। कमजोर होने के चलते कोरोना वायरस लोगों को नुकसान नहीं पहुंचा सकता।

परीक्षण के अच्छे संकेत

डॉ. कोलमन ने बताया कि कोडाजेनिक्स की वैक्सीन का जानवरों पर परीक्षण किया गया है। इसके सकारात्मक नतीजे मिले हैं। हम इस साल दिसंबर के भीतर ब्रिटेन में इसानों पर इस टीके का परीक्षण शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं। सीरम की बनाई वैक्सीन का इस्तेमाल परीक्षण के लिए किया जाएगा।