नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर CRPF की एक महिला कांस्टेबल का भाषण काफी वायरल हो रहा है। इस भाषण में महिला कांस्टेबल ने देशद्रोहियों को करारा जवाब देते हुए सबक सिखाया है। महिला कांस्टेबल का नाम खुशबू चौहान है। उन्होंने ये भाषण हाल ही में दिल्ली में आयोजित एक डिबेट कंपीटिशन में दिया था। इस भाषण को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।