
नई दिल्ली। आजकल बच्चों में ऑनलाइन गेमिंग के प्रति दिलचस्पी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वे एक सेकेंड के लिए भी इससे दूर नहीं रह सकते हैं। ऐसा ही कुछ मामला लखनऊ का सामने आया है। जिसमें कक्षा 4 में पढ़ने वाले एक बच्चे ने गेम खेलने के लिए कई सबस्क्रिप्शन्स ले लिए और पैसे चुकाने के लिए उसने अपने पापा को ही 35 हजार का चूना लगा दिया।
मामले का खुलासा साइबर क्राइम सेल के जरिए हुआ। पुलिस ने बताया कि ठगी करने वाला कोई और नहीं बल्कि कक्षा 4 में पढ़ने वाला एक बच्चा है। दरअसल बच्चा अक्सर ऑनलाइन गेम खेलता था। गेम को डाउनलोड करने के लिए पेमेंट करना होता है। इसलिए बच्चे ने चोरी-छिपे अपने पिता का पेटीएम अकाउंट इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ये काम वो पिछले साल दिसंबर से कर रहा था। अभी तक वो एक साल में करीब 35 हजार रुपए निकाल चुका है।
शुरुआती दौर में पिता को इस बारे में पता नहीं चला। मगर हर बार पेटीएम वॉलेट से रुपए खत्म हो जाने पर उन्होंने इसका बैंक स्टेटमेंट निकलवाया। जिसमें लगातार खाते से पैसों के निकाले जाने का डिटेल्स मिला। इस पर पिता ने साइबर पुलिस से शिकायत की। जांच में पता चला कि पीड़ित का बेटा ही उनके पेटीएम अकाउंट का गलत इस्तेमाल कर रहा है।
Updated on:
06 Sept 2019 04:39 pm
Published on:
06 Sept 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
