25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सांपों की एेसी लड़ाई नहीं देखी होगी आपने, वायरल हो रहा ये वीडियो

लोगों का कहना है कि एेसा पहली बार देखा है जब छोटा सांप अपने से दोगुने आैर बड़े सांप को पटखनी दे रहा है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 10, 2018

snake fight

सांपों की एेसी लड़ाई नहीं देखी होगी आपने, वायरल हो रहा ये वीडियो

नई दिल्ली: ओडिशा के कोरापुट जिले में एक सांप की ऐसी लड़ाई हुई की लोग देखते ही रह गए। दो सांपों की इस लड़ाई को एक शख्स ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा। लोगों का कहना है कि एेसा पहली बार देखा है जब छोटा सांप अपने से दोगुने आैर बड़े सांप को पटखनी दे रहा है।

जब बड़े सांप ने किया छोटे सांप पर हमला...

दरअसल, ओडिशा के कोरापुट जिले में एक जहरीले सांप रैटल स्नैक ने छोटे से सांप पर हमला बोल दिया। रैटल स्नैक के इस हमले का छोटे से सांप ने बहादुरी से सामना किया। रैटलस्नैक छोटे सांप को शिकार बनाने के लिए आया था। छोटे से सांप ने रैटल स्नेक को चारों ओर से जकड़ रखा था।

गले से जकड़कर दी पटखनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नेक हेल्पलाइन के फाउंडर सुभेंदु मलिक का कहना है कि छोटे से ट्रिंकेट सांप ने रैटल स्नेक के गले के पास जकड़ रखा था। उन्होंने बताया कि ट्रिंकेट सांप ऐसा होता है जो दूसरे सांपों को खाने के लिए ही जाना जाता है। वह अपने से छोटे सांपों को अपना भोजन बनाता है। लेकिन, अपने से दोगुने लंबे सांप को खाना उसके बस में नहीं होता। हालांकि, ये बात यहां उल्टी साबित हुई। वॉलिंटयर्स ने दोनों सांपों को अलग-अलग कर दिया और उन्हें जंगल में छोड़ दिया।

दोनों सांपों को अलग कर जंगल में छोड़ा गया

बाद में वॉलिंटयर्स ने दोनों सांपों को अलग-अलग कर दिया और उन्हें जंगल में छोड़ दिया। लोगों का कहना है कि अगर कुद देर आैर छोटा सांप बड़े को जकड़े रहता तो शायद उसकी जान भी चली जाती। बता दें, एेसा कम ही होता है जब छोटा सांप बड़े सांप की एेसी हालत कर दे। अक्सर एेसे बड़े सांप छोटे सांपों को अपना निवाला बना लेते हैं।