25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शख्स ने पत्नी से मांगी बेडरूम की फोटो, ये देखते ही पति के उड़े होश

ये फोटो देखने के बाद पति का विश्वास इस कदर टूटा कि उसने दोनों के बीच रिश्ता खत्म करने का मन बना लिया और तलाक की मांग कर दी।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jun 10, 2018

wife

शख्स ने पत्नी से मांगी बेडरूम की फोटो, ये देखते ही पति के उड़े होश

नई दिल्ली: प्यार का रिश्ता विश्वास पर टिका होता है, लेकिन अगर यही विश्वास टूट जाए तो सब खत्म हो जाता है। कुछ ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक पत्नी अपने पति से झूठ बोलकर गलत काम कर रही थी, लेकिन एक फोटो ने उसकी असलियत बयां कर दी। ये फोटो देखने के बाद पति का विश्वास इस कदर टूटा कि उसने दोनों के बीच रिश्ता खत्म करने का मन बना लिया और तलाक की मांग कर दी।

काम के सिलसिले में अक्सर टूर पर रहता था पति

दरअसल, एक शख्स काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर टूर पर रहता था। इस दौरान वह पत्नी से फोन पर बात करता रहता था। एक बार उसे एहसास हुआ कि उसकी पत्नी उससे कुछ छिपा रही है या उससे झूठ बोल रही है। एक दिन उसने अचानक अपनी पत्नी को काॅल किया आैर बेडरूम की फोटो मांगी। पहले तो पत्नी ने काफी टालने की कोशिश की, लेकिन जब पति नहीं माना तो उसने अपनी फोटो खींचकर दे दी।

बेडरूम की फोटो देख उड़े पति के होश


पहली नजर में इस फोटो को देखने पर सब सामान्य था, लेकिन जब पति ने ये फोटो ध्यान से देखी तो उसके होश उड़ गए। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह कैसे रिएक्ट करे। उसने तुरंत ही अपनी पत्नी को मैसेज किया आैर तलाक की मांग कर दी।

आखिर एेसा क्या था फोटो में ?

जी हां, आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर फोटो में एेसा क्या था, जिसे देखने के बाद शख्स ने इतना बड़ा फैसला ले लिया आैर अपनी पत्नी से तलाक की मांग कर दी। दरअसल, जिस तस्वीर को लेकर पति-पत्नी की बात तलाक तक जा पहुंची उस फोटो में बेड के नीचे से एक हाथ निकला दिखाई दे रहा है। यह देखने के बाद वह गुस्से से लाल हो गया।

पत्नी को मैसेज कर मांग लिया तलाक


इस तस्वीर से उसे समझ आ गया कि उसकी पत्नी बेडरूम में किसी और शख्स के साथ है। वह उसकी गैरमौजूदगी का गलत फायदा उठा रही है। ऐसे में उसने पत्नी से सीधे तलाक की मांग कर दी।