27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जियो लेकर आया है पानी पुरी प्लान, इतने के करेंगे रिचार्ज तो मिलेगी अनलिमिटेड, वैलिडिटी एक साल

एक दुकानदार पानी पुरी बेचने के लिए तीन तरीके के आकर्षक प्लान लेकर आया है जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 10, 2018

panipuri

जियो लेकर आया है पानी पुरी प्लान, इतने के करेंगे रिचार्ज तो मिलेगी अनलिमिटेड, वैलिडिटी एक साल

नई दिल्ली। जियो जब से मार्केट में आया है तब से छाया हुआ है। आज देश के अधिकतर लोग जियो के नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं। जियो के प्लान्स लोगों को अपनी ओर तेजी से आकर्षित करते हैं और शायद इसीलिए जियो के ग्राहकों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है।

आज हम जियो के पानी पुरी प्लान के बारे में आपको बताएंगे। इससे पहले कि इसे आप अंबानी से कनेक्ट करें हम आपको बता दें कि ये प्लान मुकेश अंबानी की ओर से नहीं है। ये जियो पानी पुरी प्लान एक साधारण पानी पुरी वाले की तरफ से है। ये व्यक्ति जियो के प्लान से इतना प्रभावित हुआ कि वो इसकी तर्ज पर ही पानी पुरी बेचने की ठानी।

बता दें कर्नाटक में एक दुकानदार पानी पुरी बेचने के लिए तीन तरीके के आकर्षक प्लान लेकर आया है जिसे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये पानी पुरी विक्रेता जियो के ऑफर से बेहद प्रभावित है और इसी वजह से उसी की तर्ज पर वो पानी पुरी बेच रहा है।

यह दुकानदार 80 रुपए में एक घंटे में अनलिमिटेड पानी पुरी, 200 रुपए में 1 दिन और 2000 रुपए में एक महीने अनलिमिटेड पानी पुरी का पैकेज दे रहा है। पानी पुरी बेचने का ये तरीका अपने आप में बेहद अनोखा है। इसमें ग्राहक अपने अनुकूल पैकेज का चुनाव कर सकते हैं और उसका लाभ उठा सकते हैं।

अपने इस अनोखे अंदाज के चलते कर्नाटक का ये पानीपुरी वाला काफी सूर्खियां बटोर चुका है और तो और सोशल मीडिया पर भी इस स्टॉल की तस्वीरें बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है। आज से पहले शायद ही किसी ने पानी पुरी बेचने के लिए इस तरह के किसी अनोखे तरीके का इस्तेमाल किया हो। जियो के नाम से फेमस इस स्टाल पर ग्राहकों को आना खास पसंद है। लोग अपनी सेहत को देखते हुए आकर्षक प्लान चुनते है और लजीज गोलगप्पे का आनंद लेते हैं।