27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस स्वीमिंग पूल में पानी नहीं बल्कि भरा जाता है ऐसा लिक्विड जो आपको हैरान करने के लिए काफी है

आज हम आपको जिस स्वीमिंग पूल के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें पानी नहीं बल्कि कुछ और भरा होता है।  

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jun 10, 2018

beer pool

इस स्वीमिंग पूल में पानी नहीं बल्कि भरा जाता है ऐसा लिक्विड जो आपको हैरान करने के लिए काफी है

नई दिल्ली: आप सभी अब तक कई सारे स्वीमिंग पूल में तैराकी का मजा ले चुके होंगे। इन स्वीमिंग पूल में कुछ तो बहुत ज्यादा गहरे होते हैं जबकि कुछ की गहराई काफी कम होती है जिससे इसमें हर उम्र के लोग आसानी से तैराकी कर सकें। बता दें कि इन स्वीमिंग पूल्स में पानी भरा होता है लेकिन जरा ठहरिए क्योंकि आज हम आपको जिस स्वीमिंग पूल के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें पानी नहीं बल्कि कुछ और भरा होता है।

अद्भुत चीजों से भरी हुई है ये प्राचनीन मंदिर, भीम के ढोल के साथ रखी हुई है विशाल गेहूं का एक दाना

बता दें कि जिस स्वीमिंग पूल के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो ऑस्ट्रेलिया में स्थित है और यह अपने तरीके का पहला स्वीमिंग पूल है जहां पर लोग बड़े शौक से आते हैं और स्वीमिंग का लुत्फ उठाते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि इस स्वीमिंग पूल में ऐसा क्या है जो किसी और स्ववमिंग पूल में नहीं मिलता तो हम आपको बता दें कि इस स्वीमिंग पूल में एक ऐसा लिक्विड भरा रहता है जिसके बारे में जानकार किसी के भी होश उड़ जाएंगे।

चलिए अब हम राज से पर्दा उठा देते हैं, दरअसल इस स्वीमिंग पूल में आपको पानी नहीं बल्कि बियर मिलेगी। जी हां इस स्वीमिंग पूल में आपको बियर भरी हुई मिलती है। यह सुनने में काफी अजीब लगता है लेकिन यहां पर आने वाले लोगों को बियर में बात लेना काफी रास आता है। बता दें कि शराब बनाने वाली कंपनी स्टारकेन बर्गर ने एक पुराने महल में 7 बियर स्वीमिंग पूल बनाए हैं जो बीयर से भरे पड़े हैं। इन पूल्स की लंबाई 13 फुट है जिसमें पानी के साथ बियर मिला के डाली जाती है और यहां आने वाले लोगों को हिदायद दी जाती है कि वो बियर ना पिएं।