
Danish Zehan first death anniversary
नई दिल्ली। पिछले साल मशहूर यूट्यूबर दानिश जेहन (Danish Zehen) कार एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। अचानक से दानिश की मौत की खब़र से सोशल मीडिया पर हलचल से मच गई थी। आज दानिश जेहन की पहली डेथ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
खबरों के अनुसार दानिश जेहन एक शादी से घर की ओर लोट रहे थे, तभी वाशी में उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया और मौके पर ही दानिश का मृत्यु हो गई थी। दानिश की मौत की खब़र से टिकटॉक पर कई लोगों ने वीडियो बनाई जो रातोंरात सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
आपको बता दें कि दानिश जेहन MTV के रियलिटी शो ‘Ace Of Space’ के कंटेस्टेंट भी रह चुके हैं। दानिश की मौत की खबर सबसे ज्यादा झटका उनके फैंस को लगा था। उनकी मौत के बाद उनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या भी बढ़ गई थी। जिसके बाद उनके अंकाउट की डिलीट कर दिया गया है। आज भी कई लोग दानिश की वीडियो शेयर कर उन्हें मिस यू के मैसेज लिखते हैं।
Published on:
21 Dec 2019 11:14 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
