नई दिल्लीPublished: Mar 11, 2021 05:08:09 pm
Pratibha Tripathi
· सुषमा स्वराज के प्रयासों से भारत लौटी थी गीता
· वापसी के बाद से मां की कर रही थी तलाश
· महाराष्ट्र के नायगांव में रहती हैं गीता की मां
नई दिल्ली। साल 2015 में पाकिस्तान (Pakistan) से भारत लौटी मूक बधिर गीता (Geeta) काफी चर्चे में रही थी। क्योकि इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण था कि यह लड़की को भारत लाने के लिए दिवंगत विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने काफी मेहनत की थी। लेकिन जब यह लड़की भारत लौटकर आई तब उसके परिवार के बारे में किसी को कोई जानकारी नही थी। वापसी के बाद से वह अपने परिवार की खोज कर रही थी, जो अब जाकर पूरी हुई है। आखिरकार गीता को उसकी असली मां मिल गई है. गीता को पाकिस्तान में जिस संगठन ने आसरा दिया था उसका दावा है कि गीता को महाराष्ट्र (Maharashtra) में उसकी असली मां से मिलवा दिया गया है।