30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन में अखबार बेचने वाले अब्दुल कलाम बनना चाहते थे पायलट, नहीं हुआ सिलेक्शन तो भरी उससे भी ऊंची उड़ान

Apj Abdul Kalam: मिसाईल मैन ए. पी. जे. अब्दुल 27 जुलाई 2015 को कह गए थे दुनिया को अलविदा धर्म से ऊपर अब्दुल कलाम दुनिया भर के लोगों के आदर्श हैं अब्दुल कलाम की जिंदगी से जुड़े रोचक प्रसंग

2 min read
Google source verification
Death anniversary of apj abdul kalam: inspiring incidents of his life

नई दिल्ली। भारत को 2020 तक विकसित होने का सपने का देखने वाले मिसाईल मैन ( missile man ) ए.पी.जे. अब्दुल कलाम ( abdul kalam ) की आज पुण्यतिथि है। हर जाती धर्म से ऊपर अब्दुल कलाम दुनिया भर के लोगों के आदर्श हैं। उनके जीवन से जुड़े कई ऐसे किस्से हैं जो प्रेरणा देते हैं आज हम उनमें से चार किस्सों को आपसे साझा करेंगे।

पिता की सीख

एक मछुवारे परिवार से ताल्लुक रखने वाले अब्दुल बचपन तंगी में बीता। घर चलाने के लिए वो पढ़ाई के साथ-साथ काम में अपने पिता जी का हाथ भी बताया करते थे। उनके पिताजी ज़्यादा पढ़े लिखे नहीं थे लेकिन अब्दुल कलाम को उनके जीवन की कुछ शिक्षा उनके पिता ने दी। वे उन्हें हमेशा याद दिलाते थे कि "जीवन में आगे बढना है तो संघर्ष का साथ कभी नहीं छोड़ना, जितना अधिक संघर्ष करोगे उतना अधिक सफलता भी मिलेगी।"

कभी नहीं हुए हताश

बचपन से ही अब्दुल कलाम पायलट बनने का सपना देखते थे। इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने देहरादून एयरफोर्स अकादमी में फॉर्म लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ। सपने के टूट जाने पर भी वे हताश नहीं हुए। ज़िंदगी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने विज्ञान की दुनिया में कदम रखा। फिर क्या था पूरी दुनिया में एक वैज्ञानिक के रूप में मिसाइल मैन के नाम से प्रसिद्ध हुए। उनके जीवन की इस घटना से सीख मिलती है कि कहीं फेल हो जाओ तो रुको नहीं हताश न हो आगे बढ़ते रहो सफलता ज़रूर मिलेगी।


सबके प्रति दया का भाव

संबंधित खबरें

जरूरतमंदों के साथ-साथ अब्दुल कलाम जीवों के लिए दयालु थे। किस्सा उन दिनों का है जब वे DRDO में कार्यरत थे। DRDO की बिल्डिंग की सुरक्षा के उसपर टूटे कांच लगाए जा रहे थे। जब इस बारे में अब्दुल कलाम को पता चला तो उन्होंने इस काम को तुरंत रोकने के लिए कहा। उन्होंने कहा ऐसा करेंगे तो जो पक्षी दिवार पर बैठते है वे शीशे के टुकड़े से घायल हो सकते हैं और काम रोक दिया गया।

एक समान आदर की भावना

ये तब की बात है जब उन्हें वाराणसी में आईआईटी (BHU) के दीक्षांत समारोह में बुलाया गया था। स्टेज पर 5 कुर्सियां लगाई गईं और उनके बीच में एक बड़ी कुर्सी लगाई गई। उस बड़ी कुर्सी को देखकर उन्होंने उसपर बैठने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा मैं "आप लोगों के बराबर का ही व्यक्ति हूं अगर सम्मान करना है तो इसपर कुलपति जी को बैठाईए।" इस तरह अब्दुल कलाम अपने को सबके बराबर ही मानते थे।

Story Loader