
Death passed by this man
मौत के बारे में कहा जाता है कि कब आ जाए, कोई भरोसा नहीं। ऐसा होता भी है। पर कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनके बिल्कुल करीब से मौत गुज़र जाती है पर उन्हें कुछ नहीं होता है। भगवान की कृपा से इन लोगों का बाल भी बांका नहीं होता। सोशल मीडिया के इस दौर में कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। कई वीडियो देखकर तो हैरानी भी होती है। एक शख्स के पास से मौत गुज़र जाती है पर भगवान की कृपा से उस शख्स को कुछ भी नहीं होता।
पेशाब करने के लिए कार खड़ी की साइड में
सोशल मीडिया पर देखा जा सकता है कि एक शख्स ने सड़क के किनारे अपनी कार खड़ी कर दी है और किनारे पर ही खड़ा होकर पेशाब कर रहा है। देखने से पता चलता है कि शख्स ने सिर्फ पेशाब करने के लिए ही अपनी कार सड़क के किनारे रोकी।
पास से गुज़री मौत
शख्स जब सड़क किनारे खड़े होकर पेशाब कर रहा होता है तभी उसके पास से एक ट्रक गुज़रता है। उस ट्रक में कई बड़े-बड़े पत्थर रखे होते हैं। शख्स पेशाब कर रहा होता है और तभी ट्रक से एक बड़ा पत्थर गिर जाता है और सीधा कार के ऊपर पहले बोनट और फिर विंडशील्ड पर ज़ोर से गिरता है। यह नज़ारा देखकर पेशाब कर रहा शख्स भी चौंक जाता है। उस पत्थर के एक ट्रक से गिरकर लगने पर इंसान की जान बचना बहुत ही मुश्किल होता। ऐसे में पेशाब कर रहे शख्स के लिए यह मौत का पास से गुज़रना ही था।
भगवान की कृपा से बची जान
जिस समय कार पर पत्थर गिरा, उस समय अगर शख्स कार में बैठा होता तो उसकी जान बचना मुश्किल हो जाता। ऐसे में भगवान की कृपा से ट्रक से पत्थर उस समय ही गिरता है जिस समय शख्स पेशाब कर रहा होता है और उसकी जान बच जाती है।
यह भी पढ़ें- बिल्ली ने छोटे बच्चे को बचाया, देखें वीडियो
Updated on:
29 Oct 2024 01:03 pm
Published on:
05 Jan 2024 03:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
