
Did China's ambassador let slip that Beijing ALREADY has a vaccine?
नई दिल्ली। इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना (Coronavirus) से जूझ रही है। रोजाना हजारों लोगों की मौत हो रही है। वहीं संक्रमण का आंकड़ा भी 70 लाख के करीब पहुंच गया है। लेकिन इस महामारी के बीच चीन अलग ही गेम खेल रहा है।
दरअसल, हाल ही में लंदन (London) में चीन के राजदूत (Ambassador to china) ने एक मीटिंग में कहा कि उनके देश ने कोरोना की वैक्सीन (corona vaccine) बना ली है। वैक्सीन के चौथे चरण का ट्रायल भी शुरू हो चुका है। हम इसे बहुत ही जल्द दुनिया के लिए को उपलब्ध कराने वाले हैं। लेकिन कुछ ही दिनों में चीन इससे पलट गया।
डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी राजदूत लीऊ श्याओमिंग (Liu Xiaoming) ने कह दिया उनके बात को मीडिया ने गलत तरह से दिखाया है। उन्होंने वैक्सीन (corona vaccine) के चौथे चरण की बात ही नहीं की। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रांसक्रिप्ट में राजदूत के शब्दों को बदलकर वैक्सीन (corona vaccine) के 'दूसरे चरण' में होने की बात लिखी गई।
लेकिन सच तो ये हैं लीऊ श्याओमिंग ने जो भी बातें कही थी वो चीनी भाषा में नहीं अंग्रेजी में कही थी। जिसकी बकायदा रिकार्डिंग भी है। उन्हें रिकॉर्डिंग में ये बोलते हुए सुना जा सकता है कि वो वैक्सीन के चौथे चरण में होने की बात कह रहे हैं।
कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने अपने ही राजदूत के भाषण को 'सेंसर' कर दिया।इतना ही नहीं चीन ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी जानकारी विश्व स्वास्थ्य संगठन को देने में जनवरी में देरी की थी। जिसके चलते वायरस का संक्रमण दूसरे देशों में आसानी से फैल गया। हालांकि, WHO और चीन ने ऐसे आरोपों को खारिज किया है।
बता दें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) ने भी चीन पर महामारी के संबंध में जानकारी छुपाने और पारदर्शिता न बरतने का आरोप लगाया है। हालांकि चीन ने इन आरोपों का भी बार-बार खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि वह शुरू से दुनिया को वायरस के बारे में जानकारी साझा कर रहा है। लेकिन चीन की हरकतों से ऐसा जरूर लगता है कि वो कुछ ना कुछ जरूर छिपा रहा है।
Published on:
07 Jun 2020 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
