18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी ने किया था जिस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन उसमें हुआ गड्ढा? जानें क्या है पूरा मामला

पीएम मोदी ने 1 साल पहले किया था उद्घाटन एक्सप्रेसवे में हो गया गड्ढा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है दावा

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

May 19, 2019

narendra modi

पीएम मोदी ने किया था जिस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन उसमें हुआ गड्ढा? जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने अब तक के कार्यकाल में कई प्रोजेक्टस का उद्घाटन किया। लेकिन इन दिनों एक बात काफी चर्चा में है कि राजमार्ग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे में एक साल के अंदर ही गड्ढा हो गया। इसका उद्घाटन पीएम मोदी ( pm modi ) ने किया था। इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। चलिए जानते हैं आखिर ये पूरा मामला है क्या।

मस्जिद में लोग अदा कर रहे थे नमाज तभी ये छोटी बच्ची करने लगी ये काम...

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने पिछले साल मई महीने में 14 लेन के राजमार्ग दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पहले फेज का उद्घाटन किया था। वहीं अब सोशल मीडिया ( social media ) पर कुछ तस्वीरें शेयर की जा रही है। इन तस्वीरों में ये दावा किया जा रहा है कि एक्सप्रेसवे में एक साल के अंदर ही गड्ढा हो गया है। इन तस्वीरों के साथ एक संदेश भी लिखा है 'दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करे पूरा 1 साल हो गया है इसका उद्घाटन हमारे देश के प्रधानमंत्री और हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दोनों लोगों ने किया था। अब सड़को की हालात आप खुद देखिए !!'

अब जरा इन तस्वीरों की सच्चाई आपको बताते हैं। दरअसल, ये तस्वीरें और इसके साथ कही जा रही बात पूरी तरह गलत है। शेयर की जा रही तस्वीर गुरुग्राम ( Gurugram ) के हीरो होंडा फ्लाईओवर में हुए गड्ढे की है, जिसके कारण हाल ही में ट्रैफिक पर काफी असर पड़ा था। इसका पता ऐसे चला कि गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 8 मई सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में यही तस्वीरें शेयर की गई थी और लिखा गया था कि हीरो होंडा फ्लाइओवर पर क्षति होने की वजह से एनएच-48 पर दिल्ली की तरफ ट्रैफिक जाम था। ऐसे में शेयर की जा रही तस्वीरें पूरी तरह गलत हैं।