नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।दरअसल, इस वीडियो को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। इस वीडियो में विराट के एक फैन उनका पोट्रेट उनको दिखाते नजर आ रहे हैं। साथ ही वीडियो में विराट कोहली अपने फैन से मिलते हुए नजर आ रहे हैं और उसके द्वारा बनाए गए इस पोट्रेट पर अपना ऑटोग्राफ देते हुए दिखाई दे रहे हैं।भारतीय कप्तान को खास उपहार देने वाले फैन का नाम राहुल पारिख है, जो कि गुवाहाटी के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि विराट से मिलकर उसकी धड़कनें काफी बढ़ गई थीं। राहुल के मुताबिक, इस पोर्ट्रेट को बनाने में उन्हें 3 दिन और 3 रात लगा है।