नई दिल्ली। मोदी सरकार ( Modi govt ) ने जम्मू-कश्मीर ( jammu kashmir ) में धारा 370 हटाने के ( artical 370 ) फैसला लिया है। अब पूरे जम्मू-कश्मीर में भारतीय दंड संहिता यानी आईपीसी लागू होगी। बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर में आईपीसी की जगह रणबीर दंड संहिता ( ranbir penal code ) लागू थी। यह कानून अंग्रेजों के जमाने से राज्य में लागू था। उस दौरान यहां डोगरा राजवंश का शासन था। महाराजा रणबीर सिंह इसके शासक हुआ करते थे। इसलिए 1932 में जम्मू-कश्मीर में रणबीर दंड संहिता लागू की गई थी।