24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूध की फैक्ट्री का घिनौना वीडियो वायरल, मजदूर की घटिया हरकत देख दूध पीना छोड़ देंगे आप

कैन वाले से बहुत लोग दूध लेते है। आमतौर पर हम सभी अपने घर पर दूध के पैकेट काम में लेते है। ऐसा कहा जाता है कि पैकेट वाला दूध अच्छा होता है। इसकी गुणवता पर कोई शंक भी नहीं करता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दूध की फैक्ट्री से घिनौना वीडियो सामने आया है।

2 min read
Google source verification
worker bathing in milk

worker bathing in milk

नई दिल्ली। कैन वाले से बहुत लोग दूध लेते है। आमतौर पर हम सभी अपने घर पर दूध के पैकेट काम में लेते है। ऐसा कहा जाता है कि पैकेट वाला दूध अच्छा होता है। इसकी गुणवता पर कोई शंक भी नहीं करता है। लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दूध की फैक्ट्री से घिनौना वीडियो सामने आया है। इसमें एक शख्स दूध में नहाकर उसे ही प्लास्टिक की थेली में पैक कर देता था। हालांकि यह वीडियो अपने देश का नहीं बल्कि तुर्की का है। सोशल मीडिया पर दूध से युवक के नहाने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे है।

कंपनी ने दी सफाई
वायरल इस वीडिया को देखकर हर कोई हैरान है। इस फैक्ट्री में मजदूर दूध से भरे टब में नहाते नजर आए। इसके बाद इन्हें ही प्लास्टिक में पैक कर मार्केट में भेज दिया गया। हालांकि, वीडियो के वायरल होने के बाद फैक्ट्री ने सफाई देते हुए कहा कि मजदूरों ने कंपनी को बदनाम करने के लिए ये वीडियो वायरल किया था। वो असल में दूध में नहीं, बल्कि सर्फ और पानी में नहा रहे थे।


यह भी पढ़े :— कमाल का हुनर : दोनों हाथ नहीं, ठुड्डी से खेलता है स्नूकर, दुनिया को दिया चैलेंज


पुलिस ने किया अरेस्ट
खबरों के अनुसार, यह वीडियो तुर्की के सेंट्रल अनटोलीअन प्रान्त के कोन्या का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स दूध से भरे टब में नहा रहा है। नहाने के बाद शख्स ने इस वीडियो को अपने टिकटोक पर शेयर कर दिया। वीडियो के आधार पर शख्स की पहचान हो गई। उसका नाम एमरे सायर है। उसे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया। कहा जा रहा है कि एमरे ने ये घटिया प्रैंक फैक्ट्री का नाम बदनाम करने के लिए किया था।


यह भी पढ़े :— महिला ने घर में देखा दो मुंह वाला सांप: डर के मारे हो गई थी ऐसी हालत, देखें वीडियो


पहले भी वायरल हो चुके है वीडियो
खबरों के अनुसार, यह पहली बार नहीं है। इससे पहले भी फैक्ट्री वर्कर ने इस तरह की हरकत कर फैक्ट्री का नाम खराब करने की कोशिश करते आए है। इससे पहले एक और वीडियो इक्वाडोर से सामने आया था जब एक मजदुर ने फैक्ट्री में बनने वाले ब्रेड में अपनी नाक की गंदगी मिला दी थी इक्वाडोर में मजदुर की इस हरकत को आतंकी गतिविधि बताकर अरेस्ट किया गया था और उसे सजा भी आतंकी एक्ट के तहत ही दी गई थी। इन वीडियो को देखकर यह कहा जाता सकता है कि सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले किसी भी वीडियो पर विश्वास नहीं करना चाहिए। पहले उसके बारे में सच्चाई का पता लगाना जरूरी होता है कि यह वीडियो असली है या नकली।