18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG ! इस होटल में सिर्फ शादी-शुदा जोड़ी की एंट्री, निकलते ही हो जाता है तलाक

आपको यह जानकर हैरानी होगी इस दुनिया में एक ऐसी होटल भी है जिसमें जाने के बाद उस जोड़ी का तलाक हो जाता है। आज हम आपको नीदरलैंड के एक दिलचस्प होटल के बारे में बता रहे हैं, जहां शादीशुदा जोड़े तो खूब आते हैं। इसी कारण इस होटल का नाम डाइवोर्स होटल पड़ गया है।

2 min read
Google source verification
Divorce hotel

Divorce hotel

अक्सर देखा जाता है कि शादी के बाद हर कोई हनीमून मनाने के लिए अपनी पसंदीदा जगह या अच्छी होटल में जाते है। आपको यह जानकर हैरानी होगी इस दुनिया में एक ऐसी होटल भी है जिसमें जाने के बाद उस जोड़ी का तलाक हो जाता है। यह पढ़कर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह बिल्कुल सच है। आज हम आपको नीदरलैंड के एक दिलचस्प होटल के बारे में बता रहे हैं, जहां शादीशुदा जोड़े तो खूब आते हैं। लोगों का ऐसा कहना है कि होटल से बाहर निकलते हीउनके जोड़े टूट जाते हैं। इसी कारण इस होटल का नाम डाइवोर्स होटल पड़ गया है।

यह भी पढ़े :— महिला लगवा रही थी नकली पलकें, गलती से हुआ ऐसा चली गई आंख की रोशनी

वकील की व्यवस्था भी
आपको जानकर हैरानी होगी कि यहां पर वकील की भी व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं यहां पर मनोवैज्ञानिकों के साथ साथ वित्तीय सलाहकारों की सेवाए भी दी जाती है। इस होटल में केवल शादीशुदा जोड़े को ही प्रवेश की अनुमति दी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि लेकिन जैसे ही वह होटल से चेक आउट करते हैं उन जोड़ों का तलाक हो जाता है। इस होटल मे अधिकतर वहीं लोग आते है जो शादीशुदा जिंदगी से परेशान होते है। जो एक दूसरे से तलाक चाहते हैं उनको होटल में पहले पूरी तरह से समझाया जाता है। उसके बाद उनका तलाक कराने में पूरा सहयोग किया जाता है।


यह भी पढ़े :— नन्हा स्पाइडर मैन: बिना किसी सहारे चढ़ता है दीवारों पर, देखें वीडियो

यहां आते है सिर्फ तलाक लेने
दरअसल इसकी सच्चाई यह है कि यहां जोड़े तलाक लेने के मकसद से ही इस होटल में जाते हैं। ऐसे कपल्स के लिए ही यहां खास व्यवस्था की गई है। इस होटल में बकायदा यहां इन विवाहित जोड़ों को उनका रिश्ता समझने और खत्म करने का पूरा मौका दिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि तलाक के कागजात आमतौर पर तलाक लेने के फैसले के दूसरे दिन जोड़े द्वारा हस्ताक्षरित कर दिए जाते हैं और फिर अदालतों को सौंप दिए जाते हैं।